बसनारा गांव में जलती चिता से पुलिस ने विवाहिता का शव उठाया
चेनारी थाना क्षेत्र के बसनारा गांव स्थित श्मशान से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने जलती चिता से एक विवाहिता का अधजला शव जब्त किया. मृतका अंशु कुमारी (19) गांव के गुरु बिंद की पत्नी बतायी जाती है.
चेनारी. चेनारी थाना क्षेत्र के बसनारा गांव स्थित श्मशान से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने जलती चिता से एक विवाहिता का अधजला शव जब्त किया. मृतका अंशु कुमारी (19) गांव के गुरु बिंद की पत्नी बतायी जाती है. अंशु की हत्या कर शव जलाने के आरोप में परिजनों के बयान पर पुलिस ने सास, ससुर, पति और दो देवरों सहित कुल पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. पांचों आरोपित घर में ताला बंद कर फरार हो गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, बड्डी थाना क्षेत्र के खडीहां गांव निवासी रविशंकर प्रसाद की बेटी अंशु कुमारी की शादी एक वर्ष पहले बसनारा गांव के गुरु बिंद से हुई थी. परिजनों के अनुसार, दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोग अंशु के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे. इस बीच, शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गयी. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों के बयान पर पुलिस ने मृतका अंशु के पति गुरु बिंद, ससुर नन्हक बिंद, सास और दो देवरों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस की कार्रवाई के बाद से पूरा परिवार घर में ताला बंद कर फरार हो गया है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शव को चिता से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका के पति, ससुर, सास व दो देवरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पति और ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.