संशोधित और नये कानून सीख कर निकले पुलिस अफसर

संशोधित और नये कानून की जानकारी लेकर गुरुवार को पुलिस अफसर अपने-अपने थानों के लिए निकल पड़े. यह प्रशिक्षण गत 10 जून से इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के जेम्स सिकरिया स्कूल के सभागार में आयोजित था, जिसका समापन 20 जून को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:11 PM
an image

डेहरी सदर. संशोधित और नये कानून की जानकारी लेकर गुरुवार को पुलिस अफसर अपने-अपने थानों के लिए निकल पड़े. यह प्रशिक्षण गत 10 जून से इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के जेम्स सिकरिया स्कूल के सभागार में आयोजित था, जिसका समापन 20 जून को हुआ. एसपी विनीत कुमार ने बताया कि एक जुलाई से संशोधित व नये कानून लागू होंगे. इन्हीं कानूनों को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए अफसरों को प्रशिक्षण दिया गया है. इसका समापन गुरुवार को हुआ. गौरतलब है कि भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की सारगर्भित प्रशिक्षण जिले के पुलिस अफसरों को दिया गया. उन्हें ऑडियो-विजुअल व्यवस्था के तहत भारतीय न्याय प्रणाली में हुए बदलाव और इसके क्रियान्वयन, अनुसंधान संबंधी सावधानियों पर विशेष फोकस करने के लिए प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण सत्र में जिले के पीटीसी प्राप्त पदाधिकारी से लेकर उच्च पदाधिकारी तक शामिल हुए. यह प्रशिक्षण तीन सत्र में चला. इसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस निरीक्षक सभी थानाध्यक्ष व अनुसंधान कर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version