पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, चालक गिरफ्तार

परसथुआं थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर यूपी से आरा-मोहनिया पथ के रास्ते ईंट लदे ट्रैक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब कर खेप लेकर दिनारा की ओर जाने वाले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:00 PM

कोचस. परसथुआं थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 319 स्थित स्थानीय जीएन मिश्रा महाविद्यालय के समीप से शनिवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ईंट लदे ट्रैक्टर से 1183.68 लीटर विदेशी शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. परसथुआं थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर यूपी से आरा-मोहनिया पथ के रास्ते ईंट लदे ट्रैक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब कर खेप लेकर दिनारा की ओर जाने वाले हैं. सूचना के सत्यापन करने को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय जीएन मिश्रा कॉलेज के समीप घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन के एक ट्रैक्टर की तलाशी ली गयी. इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर की ट्राॅली से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. इसमे 137 कार्टन में रखे 180 एमएल के 6576 पीस 8 पीएम ट्रेटा पैक का कुल 1183.68 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक की पहचान कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी धूरा बिंद के पुत्र किसान कुमार के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि कड़ी पूछताछ के दौरान उसने दो शराब तस्करों का नाम उजागर किये हैं, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version