Loading election data...

गोली लगने से सिपाही जख्मी

तारगंज में छापेमारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम पर जानलेवा हमला

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:38 PM

तारगंज में छापेमारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम पर जानलेवा हमला सासाराम कार्यालय. सासाराम नगर निगम क्षेत्र के तारगंज मुहल्ले में मंगलवार की सुबह शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. दिनदहाड़े अपराधियों ने उत्पाद टीम पर गोली चला दी. इस गोलीकांड में एक सिपाही जख्मी हो गया है, जिसका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में हुआ. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को करीब 10 बजे उत्पाद विभाग की टीम शराब की सूचना पर तारगंज में छापेमारी करने पहुंची थी, तभी शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. माफियाओं ने गोली भी चलायी. इस हमले में उत्पाद सिपाही गोविंद चौहान को बाएं हाथ के बाजू में गोली लग गयी. उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोविंद को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान समय में जख्मी सिपाही गोविंद चौहान ठीक हैं. कांड के दो आरोपित गिरफ्तार उत्पाद विभाग की टीम पर हमले के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक कपिल देव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर तारगंज में छापेमारी करने के लिए टीम भेजी गयी थी. वहां शराब माफियाओं के हमले में एक पुलिसकर्मी गोविंद चौहान को गोली लगी है. वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांड के विरुद्ध छापेमारी में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version