छपरा से पीएम के कार्यक्रम से लौट रही पुलिसकर्मियों की बस ट्रैक्टर से टकरायी

थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 319 स्थित स्थानीय धर्मावती नदी पुल के समीप सोमवार की देर शाम छपरा (सारण) में पीएम के कार्यक्रम से वापस कैमूर लौट रहे पुलिसकर्मियों की बस ट्रैक्टर से टकरा गयी. इस घटना में दो महिला सिपाहियों समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:46 PM
an image

कोचस. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 319 स्थित स्थानीय धर्मावती नदी पुल के समीप सोमवार की देर शाम छपरा (सारण) में पीएम के कार्यक्रम से वापस कैमूर लौट रहे पुलिसकर्मियों की बस ट्रैक्टर से टकरा गयी. इस घटना में दो महिला सिपाहियों समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख दो महिला सिपाहियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि घायलों में दो महिला सिपाही अर्चना कुमारी व विशाखा कुमारी, जो कैमूर जिला पुलिस बल में तैनात हैं, दोनों गंभीर रूप घायल हो गयी हैं. सीएचसी में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वह छपरा से पीएम मोदी के कार्यक्रम से वापस लौट रही थी. इस दौरान धर्मावती नदी पुल के समीप बांस लदे ट्रैक्टर से टकरा गयी. उन्होंने बताया कि इस घटना में अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं, जिसका इलाज सीएचसी में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version