मतदानकर्मियों ने डाला वोट

डीएवी स्कूल परिसर में बनाया गया था मतदान केंद्र, 3092 मतदाताओं को डालना था वोट

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:03 PM
an image

डीएवी स्कूल परिसर में बनाया गया था मतदान केंद्र, 3092 मतदाताओं को डालना था वोट सासाराम नगर. लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने में जुटे सरकारी कर्मचारी अपने मत का प्रयोग कर लिये. गुरुवार को डीएवी अदमापुर में मतदान केंद्र बनाया गया था, जहां सासाराम व चेनारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने मतदान किया. पहले दिन 861 मतदान हुआ. मतदान 26 मई तक चलेगा. हालांकि, सासाराम लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है. मतपत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि सिन्हा ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 3092 वोटर हैं. सासाराम विधानसभा क्षेत्र में 1646 और चेनारी में 1446 वोट पड़ने थे. देर शाम तक मतदान की प्रक्रिया चली, जिसमें खबर लिखे जाने तक 50 प्रतिशत से अधिक मत पड़ चुके थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version