राखी को लेकर छुट्टी के दिन भी खुला डाकघर
अमूमन रविवार का दिन छुट्टी का होता है, लेकिन डाक विभाग में कार्यरत कर्मियों के लिए इस बार रविवार कार्य दिवस रहा.
बिक्रमगंज. अमूमन रविवार का दिन छुट्टी का होता है, लेकिन डाक विभाग में कार्यरत कर्मियों के लिए इस बार रविवार कार्य दिवस रहा. लक्ष्य है बहनों द्वारा भेजी गयी राखियों को भाइयों की कलाई तक पहुंचाने का. इसके लिए दिन-रात एक करके डाककर्मियों ने मेहनत की. बिक्रमगंज उप डाकघर के सहायक पोस्टमास्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां करीब दो सौ राखियां अभी शेष बची हुई हैं. इन्हें इनके पते तक पहुंचाने के लिए डाककर्मी रविवार को देर शाम तक कार्य करते रहे. सोमवार को पांच बजे तक लगातार सेवा कर राखी पहुचायेंगे. इसके लिए एक टीम बनायी गयी है और जिम्मेदारी के साथ सभी के कार्यों की देखरेख हो रही है. यही नहीं, ग्रामीण इलाकों में कार्य करने वाले डाकियों को भी निर्देश है कि सोमवार पांच बजे तक राखी पहुंचानी है. छुट्टी के दिन भी काम करने वाले डाककर्मियों का कहना है कि भले ही रविवार को काम से आराम नहीं मिला, लेकिन सुकून इस बात की है कि हम बहनों का प्यार भाइयों तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है