भौतिक सत्यापन में निजी स्कूल करें सहयोग
शिक्षा विभाग जिले के निजी स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर रहा है. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 534 में से करीब 30 स्कूलों का भौतिक सत्यापन हो गया.
सासाराम ऑफिस. शिक्षा विभाग जिले के निजी स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर रहा है. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 534 में से करीब 30 स्कूलों का भौतिक सत्यापन हो गया. इधर, भौतिक सत्यापन को लेकर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने संत पॉल स्कूल के उमा ऑडिटोरियम में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने की. बैठक में निजी स्कूल संचालकों ने बिहार सरकार के द्वारा गठित निजी स्कूलों के भौतिक निरीक्षण व जांच के आदेश का पालन करने के लिए दिशा-निर्देश सहमति से पारित किया. साथ ही संगठन के माध्यम से तीन स्कूल संचालकों को क्यूआर कोड का पत्र सौंप कर सम्मानित किया गया. इसमें अकोढ़ीगोला प्रखंड में राजीव रंजन कुमार सुमित्रा पब्लिक स्कूल, बबलू कुमार ब्राइट मॉडल पब्लिक स्कूल व संझौली प्रखंड के सोनू कुमार गुप्ता चित्रकूट पब्लिक स्कूल को एसोसिएशन के अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग से प्राप्त क्यूआर कोड का पत्र सौंप कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीं. बैठक में सुभाष कुमार कुशवाहा, कुमार विकास प्रकाश, संग्राम कान्त, समरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, धनेंद्र कुमार, संजय त्रिपाठी, सुरेश गुप्ता, अभिजित आनंद, तेजनारायण पटेल, राजीव रंजन, सुनील कुमार पांडेय, विजय कुमार रमण सहित अन्य मौजूद थे.
30 का हो चुका है भौतिक सत्यापन
जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि जिले में करीब 316 प्रस्वीकृत, क्यूआर कोड प्राप्त निजी स्कूल हैं. 206 स्कूलों का आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया है. 12 आवेदन विभिन्न स्तर पर पेंडिंग हैं. उक्त 534 स्कूलों सहित अन्य निजी स्कूलों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. डीएवी डेहरी, सोन राइसिंग स्कूल, श्री अरविंदो पब्लिक स्कूल, आरकेएफ स्कूल, गुरुकुल स्कूल सहित करीब 30 स्कूलों का भौतिक सत्यापन हो चुका है. यह प्रक्रिया जारी रहेगी. निजी स्कूलों के संचालक को कहा गया है कि इस भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया में जल्दबाजी न करें और गठित टीम को सत्यापन करने दें. सत्यापन की प्रक्रिया में अपना सहयोग दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है