निजी स्कूल जल्द करा लें नामांकन

151 बच्चों के नामांकन के लिए पेंडिंग पड़े आवेदन, 315 बच्चों का हो चुका है नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:35 PM

151 बच्चों के नामांकन के लिए पेंडिंग पड़े आवेदन, 315 बच्चों का हो चुका है नामांकन सासाराम ऑफिस़ शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(सी) के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से निजी स्कूलों में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया अपनायी गयी है. छात्रों के आवेदनों को चयनित कर स्कूलों से टैग कर नामांकन करवाया जा रहा है. समीक्षा में पाया गया है कि स्कूलों में बड़ी संख्या में आवेदन पेंडिंग हैं. स्कूल जल्द-से-जल्द पेंडिंग आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए बच्चों का नामांकन स्कूल में करा लें. उक्त निर्देश निदेशक प्राथमिक शिक्षा आईएएस मिथलेश मिश्रा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में दिया. रोहतास समाहरणालय परिसर के एनआइसी रूम से समीक्षा बैठक में शामिल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 308 प्रस्वीकृत निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(सी) के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से 25 प्रतिशत अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावकों से आवेदन मांगे गये थे. करीब 937 आवेदन आये थे, जिसमें से 867 बच्चों को नामांकन के लिए चयनित किया गया था. इसमें से 315 बच्चों का स्कूलों में नामांकन ले लिया गया है तथा 151 आवेदन स्कूलों के लॉगिन पर नामांकन के लिए पेंडिंग हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि पेंडिंग आवेदनों को जल्द-से-जल्द निष्पादित कर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करायी जाये. वहीं द्वितीय चरण में ज्यादा-से-ज्यादा बच्चों का आवेदन आये, इसको ले निजी स्कूल के संगठनों व निजी स्कूलों से अपील की गयी है कि प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से बच्चों के आवेदन ज्ञानदीप पोर्टल पर कराया जा सके. वीसी रूम में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, संभाग प्रभारी निजी विद्यालय पंकज कुमार, निजी स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा, सचिव अनिल कुमार शर्मा, सासाराम प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सासाराम प्रखंड कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सासाराम महामंत्री सुरेंद्र सिंह, दावथ प्रखंड अध्यक्ष गुलाब कुमार, डेहरी प्रखंड उपाध्यक्ष दीपनारायण पांडेय, डेहरी प्रखंड कोषाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, अभिनव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version