18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैट सासाराम के अध्यक्ष बने पुनीत अग्रवाल

कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार के तत्वावधान में शहर के एक निजी होटल में ट्रेडर्स मीट का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में सासाराम के व्यवसायी पुनीत अग्रवाल को कैट सासाराम का अध्यक्ष मनोनीत किया गया.

सासाराम ग्रामीण. कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार के तत्वावधान में शहर के एक निजी होटल में ट्रेडर्स मीट का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में सासाराम के व्यवसायी पुनीत अग्रवाल को कैट सासाराम का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. साथ ही रोशन कुमार, सुनील कुमार, अनूप सिंह, विक्की जायसवाल समेत कई व्यवसायियों को कैट का पदाधिकारी और सदस्य भी मनोनीत किया गया. कैट प्रदेश सचिव दशमेश सिंह कुशवाहा को कैट सासाराम का संरक्षक बनाया गया. इसकी जानकारी कैट के सदस्य बबल कश्यप ने दी. उन्होंने बताया कि इस मीट में बैठक में बड़ी संख्या में सासाराम के हर क्षेत्र के व्यवसायी उपस्थित रहे और सभी ने एक साथ मिलकर व्यवसायियों की आवाज को बुलंद करने का संकल्प को दोहराया और कैट की टीम को मजबूत करने का आवाहन किया. कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कैट बिहार में छह लाख व्यापारियों का संगठन है और राष्ट्रीय स्तर पर नौ करोड़ व्यापारी इससे जुड़े हैं. कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नंदन जी ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि आप वोट के दिन बूथ तक जरूर जायें और अपने अधिकार का प्रयोग जरूर करें. इसमें मुख्य तौर पर कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नंदन, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, शाहाबाद प्रभारी बबल कश्यप, वैशाली अध्यक्ष मनोज कुमार निराला, प्रशासनिक सलाहकार सचिव प्रभात भूषण श्रीवास्तव, बिहिया अध्यक्ष रंजीत सिंह कुशवाहा, सक्रिय सदस्य राकेश डालमिया, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, असम के सांसद व पूर्व भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सेकिया व भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश साहू जी समेत व्यापारी नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें