सासाराम ग्रामीण. शहर के चंद्रवंशी नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में आगामी 11 सितंबर को राधाष्टमी मनाया जायेगा. इसको ले तैयारियां की जा रही हैं. इस अवसर पर मंदिर में विशेष अभिषेक, महाआरती, भजन कीर्तन का आयोजन होगा. इसकी जानकारी इस्कॉन सासाराम के प्रबंधक भक्त वत्सल दास जी ने दी. उन्होंने बताया कि राधाष्टमी को ले मंदिर की विशेष साज सज्जा की जायेगी. इसकी तैयारी जोरो से की जा रही है. इस दिन रवियोग बन रहा है. इस दिन राधाष्टमी की पूजा से विशेष महत्व बताया गया है. अभिषेक का कार्यक्रम सुबह 11.03 बजे से दोपहर 1.32 मिनट के बीच में होगा. उसके बाद भजन व कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि राधा के बिना भगवान कृष्ण अधूरे माने जाते हैं. राधा अष्टमी का पर्व भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कुछ दिन बाद ही आता है. राधा अष्टमी के दिन किशोरी जी के साथ कृष्ण कन्हैया की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की उपासना करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम, सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य मिलता है. इसके साथ ही मनचाहा जीवनसाथी का साथ भी मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है