15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा को हरा कर राघोडीहरा की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

भुंडाडीह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आरा बनाम राघोडीहरा के बीच हुआ.

टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया हिस्सा

भुंडाडीह क्लब ने किया नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

फोटो-9- विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देते अतिथि.

प्रतिनिधि, दावथ

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में राघोडीहरा की टीम ने आरा की टीम को 17 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. भुंडाडीह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आरा बनाम राघोडीहरा के बीच हुआ. आरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. राघोडीहरा की टीम ने आठ ओवरों के फाइनल मुकाबले में 65 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. जीत के लिए 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरा की टीम 7.2 ओवर में मात्र 48 रन बना कर ऑलआउट हो गयी. इस प्रकार राघोडीहरा की टीम ने 17 रनों से आरा टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इस टूर्नामेंट में नवाबगंज की टीम को हराकर राघोडीहरा व देवगना की टीम को पराजित कर आरा की टीम फाइनल में पहुंची थी. इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था. इसमें राघोडीहरा टीम ने रोमांचक मुकाबले में ट्रॉफी अपने नाम कर ली. अतिथियों ने विजेता टीम राघोडीहरा के कप्तान रितिक यादव को ट्रॉफी व 11 हजार रुपये से पुरस्कृत किया, जबकि उपविजेता टीम के कप्तन राजू कुमार को ट्रॉफी व पांच हजार रुपये पुरस्कार स्वरुप दिया. मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी राघोडीहरा टीम के अभय यादव और मैन ऑफ दी सीरीज ट्रॉफी विकास यादव को दिया. टूर्नामेंट का आयोजन उसरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रहे मंटू सिंह, संतोष निराला, डॉ धर्मेंद्र कुमार, चंदन साह, रोहित साह, अप्पू कुमार, राकेश, विकास, प्रशांत ने अतिथियों को फूल माला व गमछा भेंट कर सम्मानित किया. अतिथियों में अनिल कुमार (बिल्डर), सीमा कुशवाहा, मान्ति मौर्या, राजू पट्ठा, राजेश यादव, रवि पटेल, अभिषेक पटेल, सत्येंद्र शर्मा, धनजी शर्मा, कमलेश राम, अरविंद पटेल, कलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें