अकबरपुर. रोहतास नगर पंचायत के वार्ड आठ स्थित रहमानाबाद में पिछले 10 दिनों में दूसरी बार पहाड़ से आये पानी की वजह से पूरा टोला जलमग्न हो गया है. यहां के निवासी सुदामा यादव, फिरोज़ अहमद, हारून ख़ान, जोहरा खातून, बसंत कुमार, रफीक अंसारी, शकीला खातून, बशीर अंसारी, मेंहदी अंसारी, नदीम हजाम आदि ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) कृष्ण स्वरूप व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि तोराब नियाज़ी से लिखित आवेदन देकर समस्या को दूर करने की गुहार लगायी. दरअसल कैमूर पहाड़ी की तलहटी में बसे इस टोले के सामने मेंढ़ा घाट है और उसकी अगल-बगल से कई झरने गिरते हैं और वह पानी आसपास फैल जाया करता है. मगर इस वर्ष पिछले तीन वर्षों के बनिस्पत बहुत ज्यादा पानी होने से इस टोले पर दर्जनों घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कत होने लगी है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि एक सप्ताह पहले ही जेसीबी मशीन से मुहल्ले के बीचोबीच गड्ढे को खुदवा कर पानी की निकासी करायी गयी थी. इससे लोगों को राहत मिली थी. लेकिन, फिर यह समस्या खड़ी हो गयी है. ऐसी स्थिति कई वर्षों के बाद देखने को मिल रही है. नगर पंचायत इसका समाधान जल्द निकाल देगी. भविष्य में दोबारा ऐसी समस्या पैदा न हो, इसको लेकर कार्ययोजना तैयार की जायेगी. इस समस्या को विगत 21 सितंबर को प्रभात खबर ने पूरी जिम्मेदारी से उठाया था, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. इस संबंध में रोहतास नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप ने कहा कि मैंने खुद अपनी पूरी टीम के साथ जाकर मौके का निरीक्षण किया है. जलजमाव के कारण लोग काफी दिक्कत में हैं. फिलहाल अस्थायी व्यवस्था बनाकर पानी की निकासी करा दी जायेगी. मगर इसका निदान हमेशा के लिए हो, इसकी योजना तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है