15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ से आये पानी से रहमानाबाद हुआ जलमग्न

रोहतास नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित रहमानाबाद टोले में पिछले तीन दिनों से पहाड़ से आये पानी की वजह से पूरा टोला जलमग्न हो गया.

अकबरपुर. रोहतास नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित रहमानाबाद टोले में पिछले तीन दिनों से पहाड़ से आये पानी की वजह से पूरा टोला जलमग्न हो गया. दरअसल कैमूर पहाड़ी की तलहट्टी में बसे इस टोले के सामने मेंढ़ा घाट है और उसकी अगल-बगल से कई झरने गिरते हैं और वह पानी आसपास फैल जाया करता है. मगर इस वर्ष पिछले तीन वर्षों के बनिस्पत बहुत ज्यादा पानी हुआ है और यही वजह है कि इस टोले पर दर्जनों घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जंगल से आये पानी के साथ-साथ कई घरों में जंगली सांप भी घुस गये हैं और लोगों में दहशत कायम हो गयी है. टोला निवासी लालू यादव, बसंत कुमार, जोहरा खातून, बशीर अंसारी, शकीला खातून, गिलवट उरांव, नदीम हजाम, फिरोज अहमद ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पानी की वजह से अफरातफरी का माहौल है. इससे हम लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. घरों के अंदर जंगली सांप घुस गये हैं. घर की महिलाओं के पैर में सांप लपटा जा रहा है. हम लोग बाल-बाल बचे. ख़बर फैलते ही मुख्य पार्षद प्रतिनिधि तोराब नियाज़ी ने जेसीबी मशीन लेकर वहां पहुंचे और मुहल्ले के बीचोंबीच गड्ढे को खुदवाया और पानी की निकासी करायी. इससे लोगों को राहत मिली है. नियाजी ने कहा कि टोला पर रहने वालों के मुताबिक यह समस्या कई वर्षों के बाद देखने को मिली है, लेकिन नगर पंचायत इसका समाधान जल्द निकाल देगी और आने वाले समय में दोबारा ऐसी समस्या पैदा न हो, उसको दूर करने के लिए योजना तैयार कर ली जायेगी. इससे ग्रामीणों को किसी तरह परेशानी नहीं हो. फिलहाल टेंपररी व्यवस्था बनाकर पानी की निकासी कर ली गयी है. इससे लोगों को राहत पहुंचा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें