21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम के लाल राहुल मिश्रा अभिनीत फिल्म अग्निसाक्षी कान्स के लिए हुई चयनित

भोजपुरी फिल्म अग्निसाक्षी फ्रांस के मशहूर फिल्म फेस्टिवल के कान्स के लिए चयनित हुई है. इस फिल्म में सासाराम के लाल राहुल मिश्रा ने अभिनय किया है. शुक्रवार को प्रभात खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भोजपुरी भाषी को गर्व होना चाहिए.

सासाराम ग्रामीण. भोजपुरी फिल्म अग्निसाक्षी फ्रांस के मशहूर फिल्म फेस्टिवल के कान्स के लिए चयनित हुई है. इस फिल्म में सासाराम के लाल राहुल मिश्रा ने अभिनय किया है. शुक्रवार को प्रभात खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भोजपुरी भाषी को गर्व होना चाहिए. अग्निसाक्षी पहली भोजपुरी फिल्म है, जिसे फ्रांस में मशहूर फिल्म फेस्टिवल कान्स में दिखाया जायेगा. राहुल मिश्रा ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्म पारिवारिक है और वह उसमें अदाकारा अक्षरा सिंह के भाई का रोल कर रहे हैं. फिल्म में भोजपुरी माटी की सुगंध है. राहुल सासाराम प्रखंड के समरडीहा गांव निवासी प्रमोद मिश्रा के बेटे हैं. वर्तमान में वह शहर के फजलगंज स्थित चाणक्य कॉलोनी के निवासी हैं. सासाराम का लाल ऐसा कर दिखाया कि रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह आदि दिग्गज भोजपुरी स्टार भी वह काम न कर सके, जिसे राहुल के साथ डायरेक्टर राज कुमार पांडेय और उनकी टीम ने कर दिखाया है. इससे पहले भी राहुल मिश्रा कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में रोल कर चुके हैं. सीरियल वागले की दुनिया में टपोरी पुष्पा के किरदार में उन्हें दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया गया था. जी गंगा परबंधन, जी टीवी पर कुंडली भाग्य, मैक्स प्लेयर पर आने वाली वेब सीरीज उड़ान में सेना के जवान का किरदार निभा रहे बिहार के इस नौजवान पर पर पूरे बिहार को गर्व है. इस उपलब्धि से राहुल के पिता प्रमोद मिश्रा अब बेटे की उपलब्धियों से फुले नहीं समाते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें