संरक्षा व अनुरक्षण के स्तर को और ऊंचा करें रेलकर्मी

रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्यालय डेहरी में सोमवार को अनुरक्षण व संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें शामिल रेलकर्मियों को भारतीय रेल सांकेतिक सेवा के अधिकारी व डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीएसटीइ राजेश कुमार कुशवाहा ने समयबद्ध ट्रेनों के संचालन के लिए कई गुर बताये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:00 PM
an image

डेहरी. रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्यालय डेहरी में सोमवार को अनुरक्षण व संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें शामिल रेलकर्मियों को भारतीय रेल सांकेतिक सेवा के अधिकारी व डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीएसटीइ राजेश कुमार कुशवाहा ने समयबद्ध ट्रेनों के संचालन के लिए कई गुर बताये. उन्होंने कहा कि रेलकर्मी संरक्षा व अनुरक्षण के स्तर को और ऊंचा करें, ताकि ट्रेनों के त्वरित आवागमन में सुविधा होने के साथ ही संरक्षा भी और सुदृढ़ हो. उन्होंने ट्रेनों के संरक्षित परिचालन सुनिश्चित रखने संबंधी तकनीक कवच, ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रैक सर्किट, एमएसडैग, इंटरलॉकिंग सिस्टम, एक्सल काउंटर, यूएफएसबीआइ, मोटर प्वाइंट जैसे विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए रेलकर्मियों से लगातार सूक्ष्म तरीके से अनुरक्षण करने को कहा. सीनियर डीएसटीइ ने रेलकर्मियों के बीच सैकड़ों ओआरएस वितरित करते हुए हीट वेव से बचाव के उपाय भी बताये. उन्होंने रेलकर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि ट्रैक पर कभी भी मोबाइल फोन का उपयोग न करें और चलते वक्त हमेशा ट्रेन के दिशा के विपरीत दिशा में चलें. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही कि जायेगी. संगोष्ठी में एएसटीइ अविनाश यादव, इसीआरकेयू अध्यक्ष व जेई बीरेंद्र प्रसाद,मिथिलेश दास ,आकाश कुमार, पवन कुमार जेई रविशंकर कुमार, अमरदीप कुमार, प्रियदर्शी कुमार, बीरेंद्र कुमार,एसआईएम वीरेन्द्र कुमार,संजीत कुमार, मुश्ताक अंसारी, आसपूजन कुमार, आलोक कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, सहायक सिग्नल बबलू कुमार, विकास कुमार, विपिन कुमार, अरुण कुमार, राजेन्द्र चौधरी, देवेंद्र कुमार,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version