15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बीच गिरे ओले

लगातार बढ़ रहा था पारा, छह डिग्री तापमान में आयी अचानक गिरावट

लगातार बढ़ रहा था पारा, छह डिग्री तापमान में आयी अचानक गिरावट फोटो-24- तेज हवा के साथ झमाझम बारिश प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी के बीच रविवार की शाम सुकून देने वाली बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और ओले भी गिरे. इससे अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. वेदरकास्ट के अनुसार, दोपहर में 36 से 38 डिग्री तक तापमान था. बारिश के बाद तापमान 29 डिग्री तक पहुंच गया. कुल मिलाकर बारिश के बाद तापमान में गिरावट से लोगों को बहुत राहत मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अभी बारिश होने की संभावना प्रबल है. 10 मिनट तक बरसे ओले जिले के विभिन्न प्रखंडों समेत सासाराम क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई. बारिश के साथ लगभग 10 से 15 मिनट तक ओले पड़े. लगभग घंटेभर हुई झमाझम बारिश से मौसम नम हो गया और गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की. यही नहीं, तेज हवा के कारण विभिन्न जगहों पर बिजली के पोल टूट गये, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. इधर, बारिश से नगर निगम सासाराम क्षेत्र में नालियां ओवर फ्लो हो गयीं. शहर का शेरगंज मुहल्ला हो या रोजा रोड, मछली हट्टा, अड्डा रोड मार्ग पर बारिश के बाद घंटों जलभराव की स्थिति बनी रही. प्रदूषण के स्तर में आयेगी कमी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, धूल से हवा की सेहत बिगड़ी थी, जो बारिश के बाद सही हो जायेगी. अब बारिश हुई है, ऐसे में हवा की गुणवत्ता में सुधार आने का अनुमान है. ऐसे लोगों को राहत की सांस में मिलेगी. दो दिन पहले तक जो एक्यूआई खबरा हो चली थी, उसमें सुधार देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें