रंजन इलेवन ने हंटर इलेवन को हरा ट्राॅफी पर किया कब्जा
प्रखंड मुख्यालय स्थित राजा साहब के गढ़ के ग्राउंड में डीके क्रिकेट कप नाइट टूर्नामेंट सीजन फोर के दूसरे दिन फाइनल मैच में बलिहार के रंजन इलेवन क्रिकेट टीम ने बारुन टांड़ के हंटर इलेवन को 30 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
सूर्यपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजा साहब के गढ़ के ग्राउंड में डीके क्रिकेट कप नाइट टूर्नामेंट सीजन फोर के दूसरे दिन फाइनल मैच में बलिहार के रंजन इलेवन क्रिकेट टीम ने बारुन टांड़ के हंटर इलेवन को 30 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इसमें विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ पांच हजार का चेक और उपविजेता टीम को ट्राॅफी के साथ दो हजार का चेक कमेटी ने प्रदान किया. खेल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कमेटी के द्वारा सिक्का उछाल कर टॉस किया गया. इसमें टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी रंजन इलेवन बलिहार की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में तीन विकेट खोकर 74 रन बनाये. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी हंटर इलेवन बारुन टांड़ की टीम निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट खोकर मात्र 44 रन ही बना पायी. इस तरह से बलिहार के रंजन इलेवन क्रिकेट टीम ने 30 रनों से मैच जीत कर डीके क्रिकेट कप नाइट टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमा लिया. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता क्रिकेट टीम के रूपक कुमार को मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार दिया गया. इसी टीम के मिराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया. इसके पूर्व खेल का उद्घाटन जिला पर्षद सदस्य रीता देवी, मुखिया प्रमोद कुमार, समाजसेवी सुदामा पांडेय, भाजपा नेता अजय शौंडिक, पूर्व मुखिया हीरालाल सिंह, सीता सिंह, राजू, प्रमुख पति सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, क्रिकेट मैच में उद्घोषक जदयू के जिला महासचिव मो मजहरुल हक और विवेक यादव ने बारी-बारी से किया. मैच में अंपायर का काम विक्रांत कुमार एवं राजू कुशवाहा ने किया. स्कोरर जयराम सावंत व विकास कुमार रहे. मौके पर डॉ विजेंद्र सिंह, अनिल कुमार चंद्रवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा, मंटू गुप्ता, राजन साह, राजा तिवारी, जिसनू कुमार के साथ ही कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है