अंगूठा लगवाकर नहीं दिया राशन, दुकान रद्द
महरोड़ पैक्स की जनवितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति को बिक्रमगंज अनुमंडलाधिकारी (एसडीएम) ने रद्द कर दिया है. इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया गया, जिसमें विगत 31 अगस्त को अनुज्ञप्ति रद्द करने की बात कही गयी है.
दिनारा. महरोड़ पैक्स की जनवितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति को बिक्रमगंज अनुमंडलाधिकारी (एसडीएम) ने रद्द कर दिया है. इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया गया, जिसमें विगत 31 अगस्त को अनुज्ञप्ति रद्द करने की बात कही गयी है. दिनारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार पटेल ने बताया है कि करंज पंचायत के रन्नी एवं महरोड़ के नदौवां के लाभुकों द्वारा विभाग में सूचना दी गयी थी कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा बीते मई एवं जून का माह का केवाइसी कराने के नाम पर फिंगर प्रिंट लेकर राशन नहीं उपलब्ध कराया गया है. वहीं, लोगों ने अनाज की कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया है. लाभुकों की सूचना पर तत्काल प्रभाव से महरोड़ पैक्स जनवितरण प्रणाली की दुकान का औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद उक्त दुकानदार से तीन बार स्पष्टीकरण भी मांगा गया और लाभुकों को राशन वितरण करने की बात कही गयी. लेकिन, संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने के पश्चात उक्त दुकानदार की रिपोर्ट अनुमंडलाधिकारी को सौंप दी गयी. इस मामले में जांच रिपोर्ट के आलोक में एसडीएम अनिल बसाक ने उक्त दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है