16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम अभिलेखागार में काउंटर बढ़ने से मिली राहत

सासाराम न्यूज. जिला प्रशासन की ओर से जिला अभिलेखागार कार्यालय में प्रखंडवार दो अकाउंट खोल दिये गये हैं.

सासाराम न्यूज.

जिला प्रशासन की ओर से जिला अभिलेखागार कार्यालय में प्रखंडवार दो अकाउंट खोल दिये गये हैं.सासाराम सदर. भूमि सर्वेक्षण में जरूरत पड़ने वाले दस्तावेजों को लेकर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला अभिलेखागार कार्यालय में उमड़ने वाली लोगों की भीड़ को थोड़ी राहत मिली है. जिला प्रशासन की ओर से जिला अभिलेखागार कार्यालय में प्रखंडवार दो अकाउंट खोल दिये गये हैं. इससे संबंधित अंचल के लोग निर्धारित काउंटर पर पहुंच आवेदन जमा करने लगे हैं. हालांकि, तब भी लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है. लेकिन, वे कतारबद्ध होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार आवेदन जमा कर रहे हैं. जिला प्रशासन के अनुसार, जिला अभिलेखागार कार्यालय में काउंटर नंबर एक बनाया गया है, जहां जिले के दिनारा, सासाराम, रोहतास, दावथ, नोखा, सूर्यपुरा, शिवसागर, नौहट्टा व चेनारी अंचल के भू-स्वामी अपने आवेदन जमा कर जमीन के नकल दस्तावेज निकाल सकते हैं. वहीं काउंटर नंबर दो जिला लोक शिकायत निवारण विभाग के कार्यालय में बनाया गया है, जहां डेहरी, नासरीगंज, काराकाट, करगहर, बिक्रमगंज, संझौली, अकोढ़ीगोला, कोचस व राजपुर अंचल के भू स्वामी अपना आवेदन जमा कर अपनी जमीन का नकल दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. विभाग के अनुसार, यदि जरूरत पड़ी, तो तीसरे काउंटर खोल आवेदन जमा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें