23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ताराचंडी धाम की धार्मिक न्यास ने बनायी कमेटी

सासाराम न्यूज. अनुमंडल पदाधिकारी बने अध्यक्ष, कहा-कुछ लोगों ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास को भेजा था प्रस्ताव

सासाराम न्यूज.

अनुमंडल पदाधिकारी बने अध्यक्ष, कहा-कुछ लोगों ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास को भेजा था प्रस्ताव

सासाराम कार्यालय.

कई वर्षों से अंदर ही अंदर खींचतान में चल रही मां ताराचंडी धाम कमेटी को साइड कर बिहार राज्य धार्मिक न्यास ने मंदिर के लिए नयी कमेटी का गठन कर दिया है. नयी कमेटी के गठन से संबंधित 29 अगस्त 2024 को न्यास के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने पत्रांक 1596 जारी किया है. पत्र के अनुसार न्यास ने मंदिर की नयी कमेटी का नाम जय मां ताराचंडी स्थान पो थाना सासाराम जिला रोहतास न्यास समिति रखा है, जिसकी योजनाओं का नाम जय मां ताराचंडी स्थान पो. थाना सासाराम जिला रोहतास न्यास योजना होगा. 11 सदस्यीय कमेटी के पदेन अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम अध्यक्ष हैं. इनके साथ कार्यवाहक अध्यक्ष जमुहार निवासी रविरंजन सिंह, सचिव खिड़कीघाट निवासी महेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष मुबारकगंज निवासी मुन्ना प्रसाद सोनी, सदस्य कोठाटोली निवासी डॉ सरोजबाड़ी, नूरनगंज निवासी वीरेंद्र कुमार जायसवाल, लखनुसराय निवासी कमलेश कुमार, अंसारगंज निवासी राजेंद्र प्रसाद चौधरी, कोठाटोली निवासी निर्मला देवी, रेहारी गांव निवासी विनोद कुमार सिंह और रौजारोड कंपनीसराय निवासी अखिलेश कुमार शामिल हैं.

इस संबंध में जय मां ताराचंडी स्थान पो. थाना सासाराम जिला रोहतास न्यास समिति के सचिव महेंद्र प्रसाद ने कहा कि नयी कमेटी का गठन बिहार राज्य धार्मिक न्यास ने किया है. मंदिर का संचालन कर रहे स्वयं-भू समिति ने मंदिर के धार्मिक कार्यों से लेकर उसकी संपत्ति के संचालन में हो रही अनियमितता की शिकायत धार्मिक न्यास को किया था. इसके बाद 11 सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ है. इधर, नयी कमेटी के पदेन अध्यक्ष सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन ने कहा कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास ने मां ताराचंडी धाम के विकास और पूजा पाठ के संचालन के लिए नयी कमेटी का गठन किया है. पत्र मिला है. पत्र को पढ़ने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें