19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइस मिल की चिमनी गिरी, समस्तीपुर व बेगूसराय के दो मजदूरों की मौत

करगहर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 1.30 तेज हवा के कारण एक राइस मिल की चिमनी गिर गयी. इस दुर्घटना में वहां काम कर रहे एक समस्तीपुर व एक बेगूसराय के मजदूर चपेट में आ गये.

करगहर. करगहर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 1.30 तेज हवा के कारण एक राइस मिल की चिमनी गिर गयी. इस दुर्घटना में वहां काम कर रहे एक समस्तीपुर व एक बेगूसराय के मजदूर चपेट में आ गये. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सरइयां गांव निवासी 24 वर्षीय सत्यम कुमार पिता कैलाश महतो और बेगूसराय जिले के बेगूसराय थाना क्षेत्र के आलापुर गांव निवासी 20 वर्षीय प्रिंस कुमार पिता कलपु साह को जेसीबी मशीन से मलबा हटा बाहर निकाला गया. प्रशासन तत्काल उन्हें सीएचसी करगहर लाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर गांव के कन्हैया सिंह की सत्यम मिनी राइस मिल की चिमनी दोपहर करीब 1.30 बजे तेज हवा के चलते गिर गयी. उस समय मिल में सत्यम व प्रिंस काम कर रहे थे. बताया जाता है कि चिमनी में उस समय मिलिंग के लिए करीब 32 टन धान था. धान सहित चिमनी दोनों मजदूरों पर आ गिरी. सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल रेस्क्यू चलाया. जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू हुआ. इस कार्य में करीब चार घंटे का समय लग गया. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह करगहर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बिलासपुर गांव के सत्यम मिनी राइस मिल की चिमनी ध्वस्त होने से दो मजदूरों की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पानी लाने निकला राजाराम कुमार की बच गयी जान

चिमनी के समीप तीन मजदूर सत्यम, प्रिंस व राजाराम कुमार आराम कर रहे थे. चिमनी के गिरने से पहले राजाराम कुमार पानी लेने के लिए चापाकल पर चला गया. इसी दौरान चिमनी भरभराकर गिर पड़ी. वह बाल-बाल बच गया. राइस मिल में बेगूसराय के दो और समस्तीपुर के सात मजदूर काम कर रहे थे. जिसमें से एक बेगूसराय व एक समस्तीपुर के मजदूर की मौत हो गयी है. शेष सभी मजदूर सुरक्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें