रोहतास में भारी बारिश से नदियां और झरने उफान पर, तुतला धाम और महादेवखोह वॉटरफॉल में प्रवेश पर रोक

रोहतास में बीते दो-तीन दिनों से ओ रही बारिश के कारण पहाड़ी नदियां और झरने उफान पर हैं. इसी बीच बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए महादेवखोह वॉटरफॉल और मां तुतला भवानी धाम में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

By Anand Shekhar | August 4, 2024 4:31 PM

Bihar News: अगर आप इस समय बिहार के रोहतास जिले में तुतला धाम या महादेवखोह जलप्रपात जाना चाहते हैं तो यह संभव नहीं है. यहां श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. मौसम विभाग द्वारा बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है. पिछले तीन दिनों से यहां हो रही बारिश के कारण पहाड़ी झरने और नदियां उफान पर हैं.

हैंगिंग ब्रिज और मंदिर के पट भी बंद

इस संबंध में जानकारी देते हुए मां तुतला भवानी धाम समिति के अध्यक्ष गुरु चरण यादव ने बताया कि भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. इसे देखते हुए मां तुतला भवानी धाम में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. हैंगिंग ब्रिज और मंदिर के पट भी बंद कर दिए गए हैं.

पहाड़ी नदियां और झरने उफान पर

भारी बारिश के कारण पहाड़ी नदियां और झरने काफी उफान पर हैं. मां तुतला भवानी धाम का झरना भी काफी उग्र रूप ले चुका है. श्रद्धालुओं की जान-माल की हानि को रोकने के लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. स्थिति का आकलन करने के बाद मंदिर समिति द्वारा मां तुतला भवानी धाम मंदिर के कपाट पुनः खोले जाएंगे.

Also Read: गया में पति को फंदे से लटकता देख पत्नी ने भी की आत्महत्या, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

मौसम सामान्य होने पर हटायी जाएगी रोक

मौसम की स्थिति सामान्य होते ही मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. फिलहाल झरने में बहाव काफी बढ़ गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है. पिछले दिनों मां तुतला भवानी धाम के झरने में आई बाढ़ के कारण आधा दर्जन श्रद्धालु इस बाढ़ में फंस गए थे. जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी लोगों को बचा लिया था.

Next Article

Exit mobile version