आरजेडी सनातन को अपमानित करनेवाली पार्टी : चिराग
इस बार का लोकसभा चुनाव किसी विशेष समुदाय के आधार पर नहीं हो रहा है, यह चुनाव राष्ट्र के विकास व सुरक्षा के लिए है. एनडीए सरकार हमेशा देश की सुरक्षा व विकास की बातें करती है.
चेनारी. इस बार का लोकसभा चुनाव किसी विशेष समुदाय के आधार पर नहीं हो रहा है, यह चुनाव राष्ट्र के विकास व सुरक्षा के लिए है. एनडीए सरकार हमेशा देश की सुरक्षा व विकास की बातें करती है. लेकिन, राजद के लोग सनातन को अपमानित कर लोगों को गुमराह करते हैं. ये बातें चेनारी के रामदुलारी गंगा हाइस्कूल में बुधवार को जनसभा को संबोधन के दौरान लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहीं. उन्होंने आइएनडीआइए पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा देश परिवार वाद से नहीं चलेगा. हमारा देश राष्ट्रवाद की भावना से चलेगा. विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. विपक्ष का काम केवल धर्म की राजनीति करना और अखंड भारत को विखंडित करने की साजिश करना है. एनडीए सरकार अपनी मातृभूमि की रक्षा करने का संकल्प ले चुकी है. जब तक हमारी सांसें रहेंगी, तब तक हमार एक ही नारा भारत माता की जय का ही होगा. लेकिन, आइएनडीएआइए के लोग एनडीए पर हमेशा धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. इनकी मानसिकता सामने आ चुकी है. वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी गरीबों के सही मायने में मसीहा हैं. देश में तीसरी बार भी भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. मौके पर लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष हुल्लास पांडेय, भभुआ के पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय, भभुआ विधायक भरत बिंद सहित एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है