18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident : सासाराम में पिकअप से टक्कर के बाद पलटी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, 15 घायल

Road Accident : सासाराम आरा मार्ग पर जखनी पेनार के पास महिंद्रा मैक्सिमो और बस की टक्कर के बाद बस पलट गई. इस हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

Road Accident : रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत सासाराम आरा पथ पर जखनी पेनार के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस घटना में महिंद्रा मैक्सिमो सवारी वाहन और एक बस की जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गए. इस घटना में एक की मौत हो गयी है, जबकि करीब 15 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज सासाराम के अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुट गई है. दुर्घटना के कारण घंटेभर के लिए सड़क जाम हो गयी.

पटना की ओर जा रही थी बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनभद्रा बस सासाराम से पटना जा रही थी. किसी तकनीकी खराबी के कारण पेनार गांव के समीप आरा-सासाराम पथ पर पलट गयी. ग्रामीणों की मदद से जख्मी यात्रियों को बाहर निकाला गया. मृतक राजपुर प्रखंड के करमकीला गांव निवासी कृष्णा राम (45) पिता मुंशी राम बताया जाता है. कृष्णा राम अपनी बाइक से गांव जा रहा था, इसी बीच बस पलटने से उसकी बाइक बस से टकरा गयी. इसमें गंभीर रूप से जख्मी होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिला पार्षद ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद करने लगे. इसी बीच राजपुर के जिला पार्षद रेशमा कुमारी जो उसी रास्ते से लौट रही थीं, ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचना दी और कुछ घायलों को अपनी गाड़ी से सासाराम के अस्पताल में पहुंचाया. इस दुर्घटना में शिवसागर थाना क्षेत्र के मलवार गांव निवासी 25 वर्षीय विजय कुमार पंडित, भोजपुर के सिन्हा गांव निवासी शिवधार यादव, भोजपुर के मटिया गांव निवासी लालजीत सिंह और डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवमुनि राम सहित कई अन्य लोग जख्मी हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: PM Kisan: कल बिहार के करोड़ों क‍िसानों का इंतजार होगा खत्म, अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये, ऐसे करें चेक

घायलों का इलाज जारी

मौके पर पहुंचे बीडीओ अतुल कुमार गुप्ता, सीओ मधुसूदन चौरसिया, सदर डीएसपी टू कुमार वैभव आदि अधिकारियों ने मौका मुआयना किया. बस को सड़क से किनारे करने की कवायद चल रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि घटनास्थल से सभी जख्मियों को सदर अस्पताल ले जाया गया है. एक व्यक्ति की मौत हुई है. अन्य जख्मियों का इलाज कराया जा रहा है.

सासाराम से डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

इस वीडियो को भी देखें: बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान हवाई फायरिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें