रोहितेश्वर मंदिर जानेवाली सड़क जर्जर, श्रद्धालु परेशान
रोहतास नगर पंचायत के वार्ड 11 स्थित बसकटिया गांव से रोहितेश्वर मंदिर की ओर जाने वाली सड़क की हालत वर्षों से जर्जर चली आ रही है.
अकबरपुर. रोहतास नगर पंचायत के वार्ड 11 स्थित बसकटिया गांव से रोहितेश्वर मंदिर की ओर जाने वाली सड़क की हालत वर्षों से जर्जर चली आ रही है. सावन के महीने की अंतिम सोमवारी में दूर-दराज से आये श्रद्धालु मंदिर का दर्शन करने ज्यादातर इसी सड़क से गये. यह सड़क मंदिर के ठीक सामने है और इस रास्ते के ठीक सामने पहाड़ का चौरासन घाट है, जो श्रद्धालुओं को कम समय जानें में लगता है. वैसे तो सालों भर यह सड़क कच्ची होने की वजह से जर्जर रहती है. मगर बरसात के दिनों में और खराब हो जाया करती है. अगर यह सड़क ठीक होती, तो श्रद्धालुओं की संख्या में अंतिम सोमवारी पर और वृद्धि होती. वार्ड पार्षद मुरारी तिवारी ने कहा कि यह बिल्कुल सही है कि सावन के महीने में मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम लोगों को इस सड़क से काफी कठिनाई हो रही है. नगर पंचायत गठन होने के बाद इस सड़क को योजना में लिया गया है और टेंडर की प्रक्रिया में इसे डाला जा रहा है. जैसे ही टेंडर इसका हो जायेगा, वैसे ही सड़क में काम लगा दिया जायेगा. वहीं, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि तोराब नियाजी ने कहा कि वैसे सभी सड़कों को चिह्नित किया गया है, जो आमलोगों के लिए ज्यादा परेशानी का सबब बना हुआ है और लोगों को कठिनाई है, तो उसे जल्द ही नगर पंचायत बनाने की कोशिश करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : यहां सासाराम से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर