9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में आज से रोहतास के कलाकार मचायेंगे धूम

sasaram news. लखीसराय में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वावधान में 30 नवंबर से आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने जिले के कलाकार शुक्रवार को रवाना हुए.

सासाराम ऑफिस. लखीसराय में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वावधान में 30 नवंबर से आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने जिले के कलाकार शुक्रवार को रवाना हुए. उन्हें बस के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मदन राय और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग पदाधिकारी पंकज कुमार ने न्यू स्टेडियम फजलगंज परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रवानगी के समय डीइओ ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी कलाकार दल प्रभारी के नेतृत्व में अपना बेहतर प्रदर्शन ही करेंगे. सलामती के साथ जाइए और जिले के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल लाकर जिले के लोगों को गौरव की अनुभूति कराइए. वहीं, विगत वर्ष छपरा (सारण) में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में दल को ले जाने वाले दल नेता उच्च विद्यालय चौखंडा चित्तौली के शिक्षक चंदन कुमार इस वर्ष भी दल नेता के रूप में जा रहे हैं. शिक्षक ने बताया कि इस महोत्सव में संगत कलाकार, दल प्रभारी सहित जिले के 33 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. मेरे साथ दल प्रबंधक के रूप में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय काराकाट गोड़ारी की संगीत शिक्षिका ममता शर्मा भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि समूह लोकनृत्य विधा में श्री स्वामी आत्म विवेकानंद प्लस टू विद्यालय रेड़िया चेनारी की श्रेया कुमारी पिता अखिलेश कुमार सिंह, सायरा खातून पिता इम्तियाज आलम, राधा पाठक पिता विंदेश्वरी पाठक, चांदनी कुमारी पिता अशोक प्रजापति, रजनी कुमारी पिता अशोक प्रजापति, सुरभि संस्कृति पिता सरोज कुमार सिंह, रानी कुमारी पिता धर्मेंद्र कुमार सिंह, संगम कुमारी पिता अयोध्या साह, लक्ष्मी कुमारी पिता पंकज सिंह अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी. शास्त्रीय नृत्य (एकल) में श्री स्वामी आत्म विवेकानंद प्लस टू विद्यालय रेड़िया चेनारी की सिमरन कुमारी पिता पवन कुमार, कंचन कुमारी (हारमोनियम वादक) व कुश पाठक (तबला वादक), शास्त्रीय गायन (एकल) में गौरक्षणी की सुभांगिनी कुमारी पिता विनोद कुमार राय, तबला में बीरनगर चेनारी के आयुष कुमार पिता प्रेम किशोर मिश्रा व चौक बाजार के आधृत सारंग (संगत कलाकार), राकेश कुमार श्रीवास्तव (संगत कलाकार), वक्तृता फजलगंज के पार्थ कौशिक पिता-राकेश कुमार राय शिरकत करेंगे. लोकगीत (एकल) में संझौली की शिवांगी कुमारी पिता राकेश रंजन व उषमा कुमारी (संगत कलाकार), लघु नाटक में प्लस टू अमार शहीद जगदेव उच्च विद्यालय जागोडिह के राजा गुप्ता पिता अभय कुमार, प्रिंस कुमार पिता शशि कुमार गुप्ता, शिवम कुमार पिता शंभू लाल गुप्ता, सुजीत कुमार पिता अनिल राम, निकु कुमार पिता शैलेश सिंह, उज्ज्वल पाल पिता प्रमोद पाल, पंकज आनंद (संगत कलाकार), चित्रकला में सिंगुही सासाराम के प्रीतम कुमार पिता जितेंद्र शर्मा, हस्तशिल्प में बभनी के रितुराज पिता राजेश सिंह, छायाचित्र में शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय सासाराम के हर्षित कुमार पिता हरेंद्र कुमार, मूर्तिकला में सहवलिया के रंजन कुमार पिता उपेंद्र सिंह, कविता में नटवारकलां के अंकित कुमार पिता योगेन्द्र गुप्ता, कहानी लेखन में बेलाढ़ी सासाराम की नेहा रंजन कुमारी पिता उमेश कुमार रंजन इस प्रतियोगिता के लिए लखीसराय जा रहे हैं. गौरतलब है कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बस जिला परिवहन विभाग ने उपलब्ध करायी है. मौके पर लिपिक पंकज कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें