पलामू से जयपुर गांजा लेकर जा रहे धंधेबाज को आरपीएफ ने पकड़ा

सासाराम आरपीएफ ने सोमवार को रेलवे स्टेशन से चार किलो गांजे के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 10:01 PM

सासाराम ग्रामीण

सासाराम आरपीएफ ने सोमवार को रेलवे स्टेशन से चार किलो गांजे के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. धंधेबाज झारखंड के पलामू जिले के पिपराहाड़ थाना क्षेत्र स्थित तनुदांग गांव के हर-हर टोला निवासी निजाम अंसारी का 19 वर्षीया बेटा रिमेन अंसारी बताया जा रहा है. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की गठित टास्क टीम के उपनिरीक्षक डीएस राणावत,आरक्षी रामविशाल यादव व आरक्षी पंकज कुमार सिंह स्टेशन पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान धंधेबाज संदिग्ध अवस्था में एक पिट्ठू बैग लेकर प्लेटफाॅर्म संख्या चार के पूर्वी छोर पर अकेला बैठा हुआ था. उसकी नजर आरपीएफ की टीम पर पड़ी, तो वह भागने लगा. लेकिन, प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर ही घेर कर उसे पकड़ लिया गया. उसके बैग की तलाशी ली गयी, तो प्लास्टिक की पांच पन्नी में गांजा मिला. मौके पर ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू से इसका वजन कराया गया, तो 4.475 किलो पाया गया है. इसकी बाजार कीमत 50 हजार बतायी गयी. पूछताछ में धंधेबाज ने बताया कि वह गांजे को पलामू से लेकर ट्रेन बदल-बदल कर जयपुर लेकर जा रहा था. पलामू से ट्रेन बदलकर अभी सासाराम ही पहुंचा था. सासाराम स्टेशन से किसी ट्रेन को पकड़कर आगे की ओर बढ़ता. ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठा था. धंधेबाज ने ट्रेन से जयपुर पहुंचकर वहां फेरी लगाकर अज्ञात व्यक्तियों को बेचने की बात बतायी. इंस्पेक्टर ने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया के बाद धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version