रोहतास-बक्सर की सीमा पर एक कार से 20 लाख रुपये जब्त

स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार की दोपहर रोहतास-बक्सर की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 20 लाख रुपये जब्त किये. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि एक स्विफ्ट डिजायर कार बक्सर की तरफ से दिनारा की तरफ आ रही थी. इस दौरान कार की तलाशी ली गयी, तो कार में रखे बैग से पैसा गिरने लगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:01 PM

दिनारा. स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार की दोपहर रोहतास-बक्सर की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 20 लाख रुपये जब्त किये. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि एक स्विफ्ट डिजायर कार बक्सर की तरफ से दिनारा की तरफ आ रही थी. इस दौरान कार की तलाशी ली गयी, तो कार में रखे बैग से पैसा गिरने लगा, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. बैग से 20 लाख रुपये कैश बरामद किया गया. चालाक से पूछे जाने पर उसने अपना नाम नंदकिशोर शर्मा ग्राम बिहटा श्रीरामपुर का निवासी बताया. आगे उसने अपने को इंडियन बैंक का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि यह सारा पैसा इंडियन बैंक का है, जो बैंक के कार्य के लिए ले जाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार वाहनों की जांच की रही है. वाहन तलाशी के समय गाड़ी में चालक के अलावा कोई सरकारी कर्मचारी नहीं था. कोई बैंक गार्ड या पुलिस फोर्स नहीं था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पैसाें को जब्ती सूची बनाकर जब्त कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वाहन चेकिंग में पुलिस बल, दंडाधिकारी, अंचलाधिकारी मो अजहरुद्दीन आदि थे.

पतेरी चेकपोस्ट पर कार से दो लाख 98 हजार रुपये बरामद

भभुआ शहर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह चेकपोस्ट बनाया गया है. इसी क्रम में चांद थाना अंतर्गत पतेरी चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक कार से दो लाख 98 हजार (298000) रुपये बरामद हुआ है. मामले में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अरविंद गुप्ता पिता विद्या सागर गांव करवानिया थाना चैनपुर के रहने वाले हैं, जो 298000 रुपये कैश लेकर पतेरी से भभुआ की ओर आ रहे थे. उसी क्रम में कैश बरामद किया गया, जिसे जब्त कर पंचनामा तैयार कर संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version