22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे और छह दिन अब खुला रहेगा सदर अस्पताल का जांच घर

सदर अस्पताल में 22 अप्रैल से नयी व्यवस्था लागू हो जायेगी. अस्पताल का जांच घर अब 24 घंटे और छह दिन खुला रहेगा.

सासाराम नगर. सदर अस्पताल में 22 अप्रैल से नयी व्यवस्था लागू हो जायेगी. अस्पताल का जांच घर अब 24 घंटे और छह दिन खुला रहेगा. अबतक ओपीडी के साथ खुलने और बंद होनेवाले जांच घर को 24×6 के तर्ज पर सोमवार से शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सभी लैब तकनीशियन की सूची तैयार कर ली गयी है. लैब इंचार्ज की जिम्मेदारी मनोज कुमार को सौंपी गयी है. रात्रि में अक्सर ट्रामा सेंटर और एमसीएच में आनेवाले मरीजों को बिना जांच के ही डॉक्टरों को उपचार करना पड़ता था. ऐसे में जांच घर रात्रि में संचालन होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है.

सोमवार से लागू होनेवाला रोस्टर

सोमवार-सुबह-8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक-मनोज कुमार, महेश कुमार, रमन ग्रेट शर्मा, चांदनी कुमारी, दोपहर 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक-राजीव कुमार, आशीष कुमार, बुलेटन सिंह, रात्रि 9:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक-मो जाफर एकबालमंगलवार- सुबह-8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक-मनोज कुमार, महेश कुमार, रमन ग्रेट शर्मा, चांदनी कुमारी, दोपहर 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक-राजीव कुमार, आशीष कुमार, बुलेटन सिंह, रात्रि 9:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक-अजय कुमारबुधवार- सुबह-8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक-मनोज कुमार, महेश कुमार, रमन ग्रेट शर्मा, चांदनी कुमारी, दोपहर 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक-राजीव कुमार, आशीष कुमार, बुलेटन सिंह, रात्रि 9:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक-मो जाफर एकबालगुरुवार-सुबह-8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक-मनोज कुमार, महेश कुमार, रमन ग्रेट शर्मा, चांदनी कुमारी, दोपहर 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक-राजीव कुमार, आशीष कुमार, बुलेटन सिंह, रात्रि 9:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक-अजय कुमारशुक्रवार- सुबह-8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक-मनोज कुमार, महेश कुमार, रमन ग्रेट शर्मा, चांदनी कुमारी, दोपहर 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक-राजीव कुमार, आशीष कुमार, बुलेटन सिंह, रात्रि 9:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक-मो जाफर एकबालशनिवार-सुबह-8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक-मनोज कुमार, महेश कुमार, रमन ग्रेट शर्मा, चांदनी कुमारी, दोपहर 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक-राजीव कुमार, आशीष कुमार, बुलेटन सिंह, रात्रि 9:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक-अजय कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें