16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही बाइक का दो बार ऑनलाइन चालान कटा

मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ही बाइक का 10 मिनट के अंतराल में दो बार एक-एक हजार का ऑनलाइन चालान काट दिया. मामला काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी का बताया जाता है.

काराकाट. मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ही बाइक का 10 मिनट के अंतराल में दो बार एक-एक हजार का ऑनलाइन चालान काट दिया. मामला काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी का बताया जाता है. ऑनलाइन चालान काटने का मामला 14 मई 2024 का बताया जाता है. बाइक मालिक अभिनय राज नेट पर ऑनलाइन चालान का जुर्माना भरने पहुंचे, तो नेट पर दो ऑनलाइन चालान दिखने लगा. परेशान बाइक मालिक ने थाना पहुंच कर इसकी जानकारी ली, तो बताया कि ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर हुआ है तो गलत है. गौरतलब है कि नासरीगंज बिक्रमगंज एनएच- 120 पर 14 मई 2024 को गोड़ारी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. बाइक नंबर बीआर 24 एई1101 का पहला ऑनलाइन चालान संख्या-बीआर 196606240514164636 समय 16.46.36 और इसी बाइक का दूसरा ऑनलाइन चालान संख्य -बीआर 1966066240514170106 समय 17.01.06 में पुनः चालान काट दिया गया. एक ही बाइक का 10 मिनट में दो बार चालान कट जाने से बाइक मालिक परेशान हो गया. मामले की जानकारी लेने बाइक मालिक अभिनय राज काराकाट थाना पहुंचा, तो सभी आश्चर्य करने लगे कि इस तरह का नियम नहीं है. एक ही थाना क्षेत्र में वह भी 10 मिनट के अंतराल में दो बार ऑनलाइन चालान काटा गया है, तो यह नियमानुकूल नहीं है. अगर बाइक का एक बार चालान कट गया, तो 24 घंटे के बाद ही ऑनलाइन चालान काटा जाना चाहिए. वैसे इस तरह की लापरवाही पुलिस के लिए आमजनों को परेशान करने के अलावा कुछ नहीं है. थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी से जानकारी लेने पर बताया कि एक बार ही ऑन लाइन चालान काटा जाना चाहिए, न कि दो बार अगर ऐसी बात होगी तो इस पर ध्यान दिया जाएगा . जिला परिवहन पदाधिकारी रोहतास वीके शर्मा से जानकारी लेने पर बताया कि धोखे से ऑनलाइन चालान काट दिया होगा. अगर ऐसी बात है, तो इसके लिए थाने में एक आवेदन दे देने के बाद एक ऑनलाइन चालान माफ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें