ट्रैक्टर की टक्कर से मैजिक वाहन पलटा, 11 लोग घायल
रोहतास थाना अंतर्गत खजूरी के समीप एनएच-टूसी पथ पर तिलक से लौट रही मैजिक वाहन को ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर लगने से वह पलट गया और उसमें बैठे 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गये.
अकबरपुर. रोहतास थाना अंतर्गत खजूरी के समीप एनएच-टूसी पथ पर तिलक से लौट रही मैजिक वाहन को ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर लगने से वह पलट गया और उसमें बैठे 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गये. सभी घायल एक ही गांव सम्हुता के बताये गये. ये सभी समहुता ग्राम से झारखंड से विश्रामपुर तिलक लेकर गये थे और लौटने के दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को घटना के बाद जाम कर दिया. मौके पर पहुंच रसूलपुर मुखिया प्रतिनिधि जयकुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया और ग्रामीणों की मदद से घायलों को रोहतास पीएससी लाया. स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गयी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ अनुज चौधरी ने घायलों की पहचान भोली सिंह पिता स्वर्गीय विनोद सिंह, बिट्टू कुमार पिता स्वर्गीय विनोद राम, वीरेंद्र भुइंया पिता स्वर्गीय चंद्र भुइंया, मुन्ना कुमार पिता स्वर्गीय अनिल साह, हरेंद्र भुइंया पिता जितेंद्र भुइंया, रणजीत सिंह पिता स्वर्गीय पंकज सिंह, पंकज सिंह पिता स्वर्गीय अजय सिंह, सुमित सिंह पिता संतोष सिंह, सागर कुमार पिता संतोष सिंह, संतोष पासवान पिता सूरज देव पासवान, सुमेश राम पिता देवकी राम के रूप में बतायी. डॉ चौधरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की चिंताजनक स्थिति देख सभी को सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसमें दो की हालत चिंताजनक है. वहीं गाड़ियों की टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस बीच मैजिक वाहन चालक भी भागने में कामयाब रहा.