12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफिया जितेंद्र सिंह रांची से गिरफ्तार

रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र स्थित श्रीपालपुर गांव निवासी बहुचर्चित बालू माफिया जितेंद्र कुमार सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने रांची से गिरफ्तार कर लिया.

कोचस. रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र स्थित श्रीपालपुर गांव निवासी बहुचर्चित बालू माफिया जितेंद्र कुमार सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने रांची से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी विगत 19 अप्रैल की रात रांची स्थित कांटा टोली में एक होटल से हुई, लेकिन इसकी सूचना उसके गांव में मंगलवार यानी 23 अप्रैल को पहुंची. जितेंद्र मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में फरार चल रहा था. इडी ने श्रीपालपुर गांव में छापेमारी के दौरान जितेंद्र के नहीं मिलने पर उसके बड़े भाई को उसे हाजिर होने का नोटिस दिया था. जितेंद्र की गिरफ्तारी की जानकारी उसके बड़े भाई प्रवेंद्र कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद के करीबी झारखंड के चतरा से लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रहे बालू माफिया सुभाष यादव के सहयोगी सह बालू के कारोबारी मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक जितेंद्र सिंह को 19 अप्रैल की रात रांची स्थित कांटा टोली के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों की मानें, तो इडी के टीम ने जितेंद्र को रांची से फ्लाइट द्वारा पटना लेकर पहुंची थी. इस दौरान कड़ी पूछताछ के बाद उसे फुलवारीशरीफ स्थित बेऊर जेल भेज दिया गया. बालू कारोबार से जुड़ी कुछ अहम जानकारी प्राप्त करने के लिए इडी की टीम उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि जितेंद्र का मामला बालू कारोबारी सुभाष प्रसाद यादव व पूर्व एमएलसी राधाचरण सेठ से जुड़ा हुआ है. विगत नौ मार्च को इडी ने सुभाष प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया था. उनके मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय से इडी ने करीब 2.35 करोड़ रुपये जब्त किये थे. बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान कार्यालय में जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद था. इसके पास कुछ अहम कागजात होने की वजह से इडी उसे ढूंढ रही थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए इडी ने पिछले 17 अप्रैल को उसके पैतृक गांव श्रीपालपुर में भी छापेमारी की थी. इस दौरान टीम ने छह घंटे तक घर की तलाशी लेने के साथ ही उसके बड़े भाई को इडी ने 19 अप्रैल को पटना कार्यालय में जितेंद्र को उपस्थित होने का तीसरा सम्मन जारी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें