Loading election data...

Sasaram News: किसान सभा ने दिया धरना, निकाला जुलूस, रखी कई मांगे

Kisan Sabha: अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के प्रांतीय सचिव अशोक बैठा ने कहा कि भाजपा की सरकार में अफसरशाही चरम सीमा से ऊपर चला गया है.

By Paritosh Shahi | September 18, 2024 9:22 PM

सासाराम रोहतास: अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा प्रखंड कमिटी सासाराम के आह्वान पर सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष जन समस्याओं के निदान के लिए धरना दिया व प्रदर्शन जुलूस निकाला. प्रदर्शन जुलूस ल विकास विद्यालय के प्रांगण से चलकर रोज रोड, कचहरी मोड होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया, जिसका नेतृत्व सभा के प्रखंड सचिव राजेश कुमार साह उर्फ राजू गुप्ता ने किया. प्रदर्शन में वक्ताओं ने कई मांगें रखीं. वक्ताओं ने कहा कि सभी भूमिहीनों को 5 डेसिमल आवासीय भूमि दिया जाए, पूर्व से बंदोबस्त भूमि पर से दबंगो का अवैध कब्जा से मुक्त कराकर बंदोबस्त धारी दलितों को दखल दिलाया जाए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-18-at-8.56.13-PM.mp4

अफसरशाही चरम सीमा से ऊपर

सभा के प्रांतीय सचिव अशोक बैठा ने कहा कि इस भाजपा की सरकार में अफसरशाही चरम सीमा से ऊपर चला गया है. पूर्व में मिले बंदोबस्त भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा से मुक्त करने में पुलिस प्रशासन उच्च अधिकारी भू माफिया दबंगो के मेल में आकर अवैध कब्जा से दखल दिलाने में आनाकानी कर रहे हैं. सरकार के आदेश के बावजूद भी महादलितों को 5 डिसमिल आवासीय भूमि भी नहीं दे रहे हैं, जो बिहार सरकार की लाखों-लाख एकड भूमि दबंगो के कब्जा मे है.

मौके पर श्याम सुंदर पाल, सुरेंद्र पासवान, राधेश्याम चंद्रवंशी, विनोद राम, कामेश्वर पासवान, राम सकल पासवान, मुनेश्वर गुप्ता, महेंद्र पासी, जमुना पासी, शंभू साह, बिहारी राम, श्रीभगवान राम, शिव कुमार पासवान, जगलाल राम, छोटू राम, कमलेश मांझी, बबलू मांझी, कमली कुवर, हंसराज मुसहर, लक्ष्मण मुसहर, एकम मुसहर, बाबूलाल मुसहर, सुनील मुसहर, संतोष मुसहर, बंगाली मुसहर, कुशुन मुसहर, संजय मुसहर, राजा राम मुसहर, डोमा मुसहर, विनोद मुसहर, परदेसी मुसहर, मनोज राम, सत्येंद्र पासवान, प्रकाश पासवान, जयराम बिनद, दशरथ बिनद, हरिशंकर राम, उपेंद्र पाल, जितेंद्र पाल, लाल बाबू बिनद, राजेश राम, मनोज राम, अनिल राम, नंद चौधरी, कृष्ण बिंद आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: चिरकुट अप्लाई पर लिख दिया खाता नुकसान, अब कहां से लाए जमीन का कागज

बिहार में बिजली कनेक्शन की नई दरें तय, 3 से 150 किलोवाट तक का रेट जानिए

Next Article

Exit mobile version