सासाराम के स्कूलों का रहा दबदबा
सासाराम न्यूज. एबीआर फाउंडेशन, गैलेक्सी कॉन्वेंट और संत अन्ना बुढ़न स्कूल की टीम ने जीता खिताब
सासाराम न्यूज.
एबीआर फाउंडेशन, गैलेक्सी कॉन्वेंट और संत अन्ना बुढ़न स्कूल की टीम ने जीता खिताबसासाराम नगर.
जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के हैंडबॉल में सासाराम के स्कूलों का दबदबा रहा. शुक्रवार को हैंडबॉल बालिका अंडर-14 के खेले गये फाइनल मुकाबले में एबीआर फाउंडेशन, इसी आयु वर्ग के बालक में गैलेक्सी कॉन्वेंट और अंडर-19 बालक वर्ग का खिताब संत अन्न बुढ़न स्कूल ने अपने नाम किया. वहीं फुटबॉल अंडर-14 बालक वर्ग का खिताब चेनारी के एमएस नारायणा मध्य विद्यालय ने अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में चेनारी ने श्रीराम नरेश चौधरी मध्य विद्यालय, डिभियां को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से रौंदकर कप अपने नाम किया. न्यू फजलगंज स्टेडियम चल रही प्रतियोगिता में इनके अलावा कबड्डी बालक/बालिका अंडर-14, 17, 19 और क्रिकेट का चयन ट्रायल भी हुआ. फुटबॉल मैच का उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पंकज कुमार रोहतास ने किया. मौके पर प्रशांत सिंह, अमित कुमार व्याख्याता डायट, प्रभात कुमार पाठक, सोनी कुमारी, शशि मोहन सिंह, निशांत कुमार, मो महताब आलम, वरूण सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, पवन कुमार, सुनील चंद्रवंशी, अंतिम राज, राहुल सिंह व अन्य उपस्थित थे.आज होगा फुटबॉल मैच
फुटबॉल बालक अंडर-17 में श्री शंकर इंटरस्तरीय विद्यालय, तकिया के साथ श्रीनगर उच्च विद्यालय, सुकहरा डिहरी के बीच फाइनल मुकाबला आज खेला जायेगा. वहीं हैंडबॉल बालिका अंडर-17 में प्लस टू उच्च विद्यालय, कोचस व बालक अंडर-17 में हरवंश नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, अवधेशनगर बेलवाई की टीम विजेता रही. सभी मैचों की कमेंट्री रजनीश श्रीवास्तव कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है