Loading election data...

सासाराम से प्लास्टिक को कहें बाय-बाय, बनें झोलाधारी

शहरवासियों से अपील है कि आप झोलाधारी बनें और अपने रोजमर्रे के जीवन से सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय-बाय करें. ये बातें स्वच्छता ही सेवा पखवारे के तहत राजकीयकृत नजीरिया उर्दू मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:05 PM
an image

सासाराम नगर. शहरवासियों से अपील है कि आप झोलाधारी बनें और अपने रोजमर्रे के जीवन से सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय-बाय करें. ये बातें स्वच्छता ही सेवा पखवारे के तहत राजकीयकृत नजीरिया उर्दू मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने कहीं. शनिवार को कबीरगंज स्थित इस स्कूल में बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नेकी की दीवार, एक पत्र अभिभावक के नाम व कचरे से कलाकृति व शायरी प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम ने कराया था. इसमें स्कूल के सभी बच्चे और शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बच्चों ने इसी के तहत झोलाधारी कार्यक्रम में शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को करें बाय-बाय और बनें झोलाधारी. स्कूली बच्चों ने स्वच्छता को लेकर अपने अनुभव भी साझा किये और वार्ड संख्या-24 में जागरूकता रैली भी निकाली. इसमें वार्ड की पार्षद आरिसा शहजाद हुसैन, पार्षद प्रतिनिधि शहजाद हुसैन, मशहूर शायर शगुफ्ता सासारामी, दिनेश कुमार, शकील अख्तर खलील खां, मिराज हुसैन, स्कूली बच्चे, स्थानीय दुकानदार सहित अन्य शामिल हुए. स्कूल में हुए कार्यक्रम को प्रिंसिपल विजय शंकर प्रसाद, दिलदार अंसारी, शहनाज बेगम, संध्या सिंह व राकेश कुमार सिंह ने सफलतापूर्वक संपादन करवाया. स्कूल के छात्र मोहम्मद जफर, रोशनी परवीन, अफसाना खातून, आशिया परवीन व शगुफ्ता परवीन ने अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया. वहीं, कार्यक्रम के अंत मे स्वच्छता पदाधिकारी कुमार अनुगम ने सभी को स्वच्छता का शपथ दिलाया. मौके पर नगर निगम के नगर प्रबंधक, स्वच्छता पदाधिकारी, टाउन प्लानर, सफाई प्रभारी, सिटी मिशन मैनेजर व अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version