काराकाट लोकसभा क्षेत्र : चुनावी समर में चलेगी कैंची, जलेगा सिलिंडर, दौड़ेगा हाथी
काराकाट लोकसभा क्षेत्र के 13 उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की स्वीकृति के बाद चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये. चुनाव चिह्न आवंटित होते ही क्षेत्र में प्रचार का दौर शुरू हो गया है.
सासाराम सदर. काराकाट लोकसभा क्षेत्र के 13 उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की स्वीकृति के बाद चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये. चुनाव चिह्न आवंटित होते ही क्षेत्र में प्रचार का दौर शुरू हो गया है. चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद लोगों ने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में चलेगी कैंची, जलेगा गैस सिलिंडर और दौड़ेगा हाथी. विभिन्न उम्मीदवारों के कार्यकर्ता तीन तारा वाला झंडा व पतंग लेकर चलेंगे, तो वोटरों को एयर कंडीशनर दिखा चेस और कैरम बोर्ड खेलने की बात कह वोट मांगेगे. कई कार्यकर्ता हाथ में बल्ला, बैटरी टॉर्च, गैस स्टोव व आरी लेकर चलेंगे, तो अलमारी वाले उसकी तस्वीर दिखा कर वोट मांगेंगे.
इन प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न
प्रत्याशी का नाम दल का नाम चुनाव चिह्नधीरज कुमार सिंह बहुजन समाज पार्टी हाथीराजाराम सिंह सीपीआई (माले) तीन तारा वाला झंडाअजीत कुमार सिंह पीपीआइ (डेमोक्रेटिक) एयर कंडीशनरअवधेश पासवान भारतीय आम अवाम पार्टी शिमला मिर्चउपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय लोक मोर्चा गैस सिलेंडरप्रदीप कुमार जोशी राष्ट्र सेवा दल अलमारीप्रयाग पासवान एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) बैटरी टार्चप्रियंका प्रसाद एआइएमआइएम पतंगराजेश्वर पासवान फारवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) चेस बोर्डविकास विनायक जन जनवादी पार्टी आरीपवन सिंह निर्दलीय कैंचीइंद्रराज रौशन निर्दलीय बल्लाराजा राम सिंह निर्दलीय गैस स्टोवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है