भाजपा मीडिया वाट्सएप ग्रुप से हटाये गये जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित सात सदस्य
सातवें चरण का मतदान एक जून को होना है. प्रत्याशी जनसंपर्क में पसीना बहा रहे हैं. वहीं, एक लड़ाई सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है. हालांकि, इसका ज्यादा असर काराकाट लोकसभा क्षेत्र में देखा जा रहा है.
सासाराम नगर. सातवें चरण का मतदान एक जून को होना है. प्रत्याशी जनसंपर्क में पसीना बहा रहे हैं. वहीं, एक लड़ाई सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है. हालांकि, इसका ज्यादा असर काराकाट लोकसभा क्षेत्र में देखा जा रहा है. यहां का चुनाव और प्रत्याशियों की हुंकार सोशल मीडिया पर खूब जगह बना रही है. इसका असर सासाराम लोकसभा क्षेत्र बहुत कम है. हालांकि, भाजपा के नेता कुछ सक्रिय हुए हैं. पिछले कई वर्षों से बने बीजेपी रोहतास मीडिया ग्रुप से पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक ने पार्टी के सात सदस्यों को बाहर निकाल दिया है. इनमें जिलाध्यक्ष सुशील कुमार भी हैं. इनके अलावा जिला महामंत्री अशोक कुमार और मीडिया प्रभारी पुलकीत सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें ग्रुप से रिमूव कर दिया गया है. इस संबंध में मीडिया प्रभारी से जब पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है. फिर उन्होंने उपाध्यक्ष से अपने नंबर को रिमूव करने के बारे में जानकारी लेकर कहा कि नया ग्रुप बनाया जा रहा है, क्योंकि इस ग्रुप में कुछ वैसे भी लोगों को शामिल कर लिया गया था, जिनकी कोई एक्टीविटी नहीं दिख रही थी. इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक ने कहा कि अब प्रत्येक व्यक्ति को ब्रॉडकास्ट मैसेज के माध्यम से सूचित किया जायेगा. इस ग्रुप में कुछ वैसे लोगों को एड किया गया था, जिनकी कोई जरूरत नहीं है. हालांकि इस ग्रुप से अध्यक्ष सहित सात सदस्यों को मतदान से ठीक छह दिन पहले हटाने की वजह पार्टी के अन्य सदस्यों को समझ नहीं आ रही है, क्योंकि यह कार्य चुनाव बाद भी हो सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है