गाड़ी के किराये के विवाद में चली गोली, एक जख्मी, एक गिरफ्तार

इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि हवाई फायरिंग के बाद भागने के दौरान गोविंद सोनकर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार गोविंद सोनकर रवि मेहता का सहयोगी बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:01 PM
an image

सासाराम ग्रामीण. सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में बुधवार को गाड़ी के किराये के विवाद में गोली चल गयी. इसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी युवक मुरादाबाद गांव निवासी चुन्नी बैग बताया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने तकिया मुहल्ला निवासी गोविंद सोनकर को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से एक मैगजीन, एक गोली व एक खोखा बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, चुन्नी बैग गाड़ी को किराये पर चलवाता है. साथ ही सेकेंड हैंड की गाड़ियों की खरीद-बिक्री करता-करवाता हैं. बुधवार की सुबह चुन्नी के घर के समीप गोविंद अपने दोस्त के साथ मुरादाबाद पहुंचा. उसके बाद दोनों के बीच में गाड़ी के किराये को लेकर बहस छिड़ गयी. चुन्नी के साथ उसका रवि मेहता नाम का दोस्त भी था. दोनों के बीच में अभी बातें हो रही थीं, तभी गोविंद ने गोली चला दी. गोली से चुन्नी घायल हो गया. गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद ग्रामीणों ने गोविंद सोनकर को पड़क कर पुलिस के हवाले कर दिया है. चुन्नी बैग ने बताया कि रवि मेहता के द्वारा यह घटना करायी गयी है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि हवाई फायरिंग के बाद भागने के दौरान गोविंद सोनकर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार गोविंद सोनकर रवि मेहता का सहयोगी बताया जा रहा है. गाड़ी के किराये को लेकर विवाद हुआ है. पुलिस हर बिंदु पर गहन जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. घटना के बाद विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही थीं. कहीं चुन्नी व गोविंद के बीच गाड़ी खरीद में पैसाें के उधार, तो कोई जमीन के पुराने विवाद की बातें कर रहा था. लेकिन, हकीकत मामला है क्या? इसकी जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

Exit mobile version