भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीगणेश महायज्ञ

शहर के जानी बाजार गुरुद्वारा रोड स्थित श्री प्राचीन महावीर जी मंदिर परिसर में शनिवार को श्री गणेश महायज्ञ कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई और बस्ती मोड़, रौजा रोड, पोस्ट ऑफिस चौके होते हुए गौरक्षणी के रास्ते लालगंज नहर पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:32 PM

सासाराम ग्रामीण. शहर के जानी बाजार गुरुद्वारा रोड स्थित श्री प्राचीन महावीर जी मंदिर परिसर में शनिवार को श्री गणेश महायज्ञ कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई और बस्ती मोड़, रौजा रोड, पोस्ट ऑफिस चौके होते हुए गौरक्षणी के रास्ते लालगंज नहर पहुंची. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की गयी. इसके बाद सिर पर कलश लिये महिला श्रद्धालु पुन: गौरक्षणी होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक, शेरगंज, नवरतन बाजार होते हुए मंदिर परिसर पहुंचीं. इस अवसर पर गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष करते हुए गाजे-बाजे के साथ भक्तिगीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आये. यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की गयी. इस संबंध में अध्यक्ष केदार सोनी ने बताया कि शनिवार को कलश स्थापना, ध्वजारोहण व गणेश पाठ प्रारंभ हुआ. इसके बाद प्रवचन कर्ता के द्वारा प्रवचन किया जायेगा. प्रवचन वाराणसी के कथावाचक रामाशास्त्री जी व वीरेंद्र पाठक, सासाराम के गीता घाट आश्रम के अर्जुनानंद जी महाराज व रामानुज दास जी के द्वारा होगा. आगामी 16 सितंबर को हवन पूर्णाहुति व 18 सितंबर को बाल, गौ, ब्रह्मभोज व भंडारे का आयोजन होगा. कार्यक्रम के दौरान पूरे दिन भजन का कार्यक्रम चलता रहेगा. इस आयोजन में यज्ञ समिति के मंत्री विद्यासागर तिवारी उर्फ बबलू तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश कायस्कार, उमेश गुप्ता, संजय गुप्ता, संजय चौरसिया, मनोहर चौरसिया, वीरेंद्र चौरसिया, यजमान मुन्ना गुप्ता, मोहित कुमार, सोनू कुमार, सरदार छोटू सिंह, श्याम चौरसिया, जवाहर कायस्कार, नीलम देवी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version