तीन जगहों पर मिले बालू खनन करने के संकेत
इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के चकन्हा, पटनवां, पीपीसीएल सोन नदी में लघु खनिज बालू के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध खनन विभाग ने कार्रवाई की.
डेहरी सदर. इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के चकन्हा, पटनवां, पीपीसीएल सोन नदी में लघु खनिज बालू के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध खनन विभाग ने कार्रवाई की. तीनों जगहों पर ट्रैक्टर पर लोड कर लघु खनिज बालू की चोरी करने की शिकायत मिली थी. प्राथमिकी में खनन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में 11 जुलाई को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर खनन निरीक्षक रोहतास द्वारा चकन्हा और पीपीसीएल क्षेत्र में उत्खनन का साक्ष्य मिलने पर मापी की गयी. इसमें अवैधकर्ता द्वारा तीन उत्खनन स्थल से करीब 25000 घन फुट बालू का उत्खनन किया गया. अवैध कर्ताओं द्वारा 25000 घन फीट बालू की चोरी की गयी है. इससे राज्य सरकार की राजस्व की क्षति हुई है. कुल दंड की राशि 27 लाख 76 हजार 875 रुपये अवैधकर्ताओं से वसूलनी है. इस मामले में खनन निरीक्षक रोहतास ने 15 लोगों के विरुद्ध इंद्रपुरी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में इंद्रपुरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि खनन इंस्पेक्टर द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है