काराकाट : उपेंद्र कुशवाहा सहित छह लोगों ने किया नामांकन

लोकसभा सीट से शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सहित छह लोगों ने पर्चा दाखिल किया. इसमें राष्ट्रीय लोक मोर्चा से उपेंद्रकुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी से धीरज कुमार सिंह, निर्दलिय से इंद्रराज रोशन, किरण प्रभाकर, जन जनवादी पार्टी से विकास विनायक व निर्दलीय कृष्ण कुमार शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:18 PM

काराकाट

लोकसभा सीट से शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सहित छह लोगों ने पर्चा दाखिल किया. इसमें राष्ट्रीय लोक मोर्चा से उपेंद्रकुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी से धीरज कुमार सिंह, निर्दलिय से इंद्रराज रोशन, किरण प्रभाकर, जन जनवादी पार्टी से विकास विनायक व निर्दलीय कृष्ण कुमार शामिल हैं. नामांकन के लिए उपेंद्र कुशवाहा समाहरणालय पहुंचे, तो एनडीए के बड़े नेताओं का जमावड़ा लग गया. नामांकन प्रक्रिया के बाद उपेंद्र कुशवाहा डेहरी अनुमंडल के सुअरा सभा स्थल के लिए निकल पड़े. नामांकन कर वापस लौटते धीरज कुमार सिंह ने कहा कि इस बार लोकसभा की जनता एनडीए के शासनकाल से ऊब चुकी है. एनडीए के शासनकाल में कारकाट क्षेत्र में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है, जिसे हमारी पार्टी धरातल से कार्य करेगी.

स्मारकों पर चढ़ायी माला, लिया आशीर्वाद

उपेंद्र कुशवाहा नामांकन से पहले मां ताराचंडी का आशीर्वाद प्राप्त कर आगे निकले. पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी निशान सिंह के स्मारक पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किये. इस पूरे कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को पहले से ही निर्देश दिया गया था. इसलिए प्रत्येक स्मारक पर पहले से ही कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर रखी थी. नामांकन करने के बाद लौटे कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि काराकाट में कोई नहीं है टक्कर में, जिससे खुश कार्यकर्ताओं ने जमकर नारा लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version