Loading election data...

52 मवेशियाें से भरे छह वाहन जब्त, 13 तस्कर गिरफ्तार

नासरीगंज पुलिस की टीम ने छापेमारी कर सोमवार की दोपहर छह वाहनों पर लदे 52 पशुओं को मुक्त कराया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस ने भारतीय गौरक्षा वाहिनी के सदस्यों की सूचना पर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 9:38 PM

नासरीगंज. नासरीगंज पुलिस की टीम ने छापेमारी कर सोमवार की दोपहर छह वाहनों पर लदे 52 पशुओं को मुक्त कराया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस ने भारतीय गौरक्षा वाहिनी के सदस्यों की सूचना पर की है. जानकारी के अनुसार, भारतीय गौरक्षा वाहिनी ने थाना क्षेत्र नासरीगंज-दाउदनगर मोड़ पर पशुओं से लदे छह वाहनों को रोका था. इन वाहनों पर 52 पशु लदे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह वाहनों को जब्त कर लिया. वाहनों के साथ 13 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

बक्सर, भोजपुर व बलिया के हैं गिरफ्तार तस्कर

इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव निवासी 20 वर्षीय राहुल कुमार, 19 वर्षीय राहुल कुमार व 20 वर्षीय विकेश कुमार यादव, भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी 18 वर्षीय विश्वजीत कुमार यादव व 30 वर्षीय श्रीराम यादव, भोजपुर जिले के ही बिहिया थाना क्षेत्र के चारघाट गांव निवासी 23 वर्षीय दीपक यादव, कर्जा गांव निवासी 46 वर्षीय राजेश यादव, धोबहां थाना क्षेत्र के लक्षु टोला गांव निवासी मोनू कुमार, आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षी टोला गांव निवासी 32 वर्षीय अजीत यादव, तियर थाना क्षेत्र के भैरो टोला गांव निवासी जीतन कुमार, चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी पप्पू कुमार व बड़की सनोदिया गांव निवासी 20 वर्षीय विकास कुमार, वहीं, बलिया जिले के डोकटी थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय संजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है.

कोलकाता ले जाये जा रहे थे पशु

थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर छह वाहनों पर क्षमता से अधिक पशुओं को बेतरतीब तरीके से लाद कर कोलकाता ले जाये जा रहे थे. बिहार राज्य से दुधारू पशुओं को दूसरे राज्यों में ले जाना प्रतिबंधित है. इस मामले में पशुक्रूरता अधिनियम एवं पशु संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस अभियान में एसआइ शबनम कुमारी, सुबोध कुमार, एएसआइ रामकुमार, अविनाश कुमार, पीटीसी अश्विनी कुमार, भारतीय गौरक्षा वाहिनी दल के जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह, जिला महामंत्री धीरज कुमार, प्रखंड मंत्री प्रकाश कुमार, प्रखंड मंत्री आलोक कुमार, जिला संगठन मंत्री त्रिशूल कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version