बिना नक्शा के बनी गगनचुंबी इमारतों पर मंडराने लगा खतरा

नगर पंचायत के विभिन्न हिस्सों में बिना नक्शा पास कराये बन रही गगनचुंबी इमारतों पर खतरा मंडराने लगा है. मानकों का उल्लंघन कर शहरी इलाकों में मकान बनाने वालों पर शीघ्र ही शामत आने वाली है. ऐसे मकानों का निरीक्षण करने के लिए नगर प्रशासन ने चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:15 PM
an image

कोचस. नगर पंचायत के विभिन्न हिस्सों में बिना नक्शा पास कराये बन रही गगनचुंबी इमारतों पर खतरा मंडराने लगा है. मानकों का उल्लंघन कर शहरी इलाकों में मकान बनाने वालों पर शीघ्र ही शामत आने वाली है. ऐसे मकानों का निरीक्षण करने के लिए नगर प्रशासन ने चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है. इस टीम ने शहरी क्षेत्रों में अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, नक्शा सर्वेक्षक रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम प्रतिदिन नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर निर्माणाधीन भवन स्वामियों से मुलाकात कर नगर पंचायत से निर्गत नक्शे के अनुसार हो रहे भवन निर्माण कार्य की जांच करेगी. जांच में गड़बड़ी पायी जाने पर टीम के सदस्य कार्यालय को सूचित करेंगे. इसके बाद अवैध निर्माणाधीन मकान के मालिकों को नोटिस जारी किया जायेगा.

34 भूस्वामियों को विरुद्ध जारी हुआ नोटिस

सर्वेक्षक बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण कार्य करा रहे भूस्वामियों को नोटिस देकर निर्माण कार्य स्थगित कराते हुए नक्शा बनाने की बात कह कार्रवाई शुरू करेंगे. नगर पंचायत में अब तक ऐसे 34 भूस्वामियों को नोटिस जारी किया जा चुका है. नोटिस का जवाब नहीं देने वाले भूस्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. शहर में नगर प्रशासन के सारे नियमों व मानकों को ताक पर रख कर बेधड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जबकि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि नगर पंचायत में बिना अनुमति के भवन निर्माण अवैध है.

गलत निर्माण को नहीं बख्शा जायेगा

शहर में ऐसे भूस्वामियों से जुर्माने की राशि वसूल करते हुए निर्माणाधीन मकानों को तोड़ने तक की कार्रवाई की जा सकती है, जो नक्शा पास कराये बिना ही मकान बना रहे हैं. वहीं, जिन भूस्वामियों को नक्शा पास कर दोमंजिला मकान बनाने की अनुमति दी गयी है, वे बहुमंजिली इमारत बना रहे हैं, तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में नगर इओ श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि तय मानकों का उल्लंघन कर भवन निर्माण कार्य करा रहे भूस्वामियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा. उन्होंने नक्शा पास करा भवन निर्माण कराने की अपील शहरवासियों से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version