स्नेहा को न्याय दिलाने को लेकर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
स्नेहा कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद पूरे जिले वासियों में काफी आक्रोश
तिलौथू.उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सासाराम की रहनेवाली 17 वर्षीय छात्रा स्नेहा कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद पूरे जिले वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. उसी क्रम में तिलौथू में जस्टिस फॉर स्नेहा स्लोगन के साथ युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. लोगों द्वारा तुतला भवानी गेट से कैंडल मार्च निकाला गया व पूरे बाजार में स्नेहा को इंसाफ दो, स्नेहा को न्याय दो, इत्यादि नारे लगाते हुए युवा कैंडल जलाते हुए जगदेव चौक पहुंचे. जहां पर स्नेहा की याद में लोगों ने एक मिनट का मौन धारण भी किया. गौरतलब है कि एक फरवरी को वाराणसी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा स्नेहा कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में उनके हॉस्टल के रूम में फंदे से लटका हुआ पुलिस ने शव बरामद किया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की ढुलमुल नीति के खिलाफ लोगों ने नारा लगाया और स्नेहा को इंसाफ की मांग की. इस मौके पर कृष्ण कुमार, बलजीत कुमार, चंदेश्वर सिंह, चितरंजन कुमार, सत्यानंद, अमित कुमार समेत सैकड़ो युवा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है