Loading election data...

दो भाइयों के अनाथ पांच बच्चों को पढ़ायेंगे समाजसेवी मोहित सिन्हा

तिलौथू प्रखंड के पथरा गांव के छठ दिन सोन नदी में डूबने दो भाइयों की मौत से आहत परिवार को थोड़ी राहत देने के लिए उनके पांच अनाथों की पढ़ाई की जिम्मेदारी तिलौथू हाउस के युवराज स्व. मधुर सिन्हा के पुत्र समाजसेवी मोहित सिन्हा ने ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:08 PM
an image

तिलौथू. तिलौथू प्रखंड के पथरा गांव के छठ दिन सोन नदी में डूबने दो भाइयों की मौत से आहत परिवार को थोड़ी राहत देने के लिए उनके पांच अनाथों की पढ़ाई की जिम्मेदारी तिलौथू हाउस के युवराज स्व. मधुर सिन्हा के पुत्र समाजसेवी मोहित सिन्हा ने ली. मंगलवार को पथरा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार का हाल जाना और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने सोन नदी में डूबे मंटू यादव उर्फ पिंटू की बेटी आयुषी कुमारी और धर्मेंद्र यादव की तीन बेटियों सरिता कुमारी, रानी कुमारी, रिया कुमारी और एक बेटे आयुष कुमार की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि तिलौथू के अच्छे स्कूल में सभी का नामांकन कराया जायेगा. पढ़ाई की समग्र सामग्री दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह ऐसा दुख है, जिसे बांटा तो नहीं जा सकता. पर, मदद होने से दर्द जरूर कुछ कम किया जा सकता है. गौरतलब है सात नवंबर को छठ पूजा के दौरान तिलौथू थाना क्षेत्र के पथरा गांव मंटू यादव व धर्मेंद्र यादव के साथ मंटू यादव के एक बेटे अभिनव उर्फ बबलू की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद बूढ़े पिता वीरेंद्र यादव पर दो बहुएं व पांच पोते-पोतियों की जिम्मेवारी आ गई है. इधर तिलौथू के चर्चित शिक्षाविद ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ ओमजी ने पीड़ित परिवार को क्षमता अनुसार आर्थिक सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए कोई जरूरत महसूस होगी तो मैं उसे करने के लिए हमेशा तैयार हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version