बारुन नाइट क्रिकेट ट्राॅफी पर सोनू निगम किंग्स इलेवन ने जमाया कब्जा
प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत के बारुन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया.
सूर्यपुरा. प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत के बारुन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया. इसके फाइनल में पहुंची सोनू निगम किंग्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने शिवगंज क्रिकेट क्लब को 32 रनों से हराकर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया. आयोजनकर्ता बारुन क्रिकेट टीम के छोटू पांडेय ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में सूर्यपुरा की चार क्रिकेट टीमें, बलिहार की चार क्रिकेट टीमें, बारुन टांड़ के चार क्रिकेट टीम सहित बारुन के भी चार क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया. जो पहले राउंड लीग मैच में पांच टीम विजयी होकर दूसरे राउंड में पहुंचे. लीग मैच चार- चार ओवरों का खेला गया .जबकि फाइनल मैच 6 ओवर का हुआ. जिसमें सोनू निगम किंग्स इलेवन के क्रिकेट टीम तथा शिवगंज क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें टॉस जीतकर पहले खेलने के लिए सोनू निगम टीम को आमंत्रित किया. इसमें पहले खेलते हुए निगम की टीम ने 6 ओवरों में तीन विकेट खोकर 67 रन का लक्ष्य रखा .वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवगंज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने 6 ओवर में मात्र 35 रन ही बना सकी. इस तरह से सोनू निगम किंग्स इलेवन की टीम ने शिवगंज क्रिकेट टीम को 32 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. वही मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के उमेश कुमार को दिया गया .जबकि मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब उपविजेता टीम के ब्रिज केशरी को दिया गया. मैच में अंपायर का काम मोहम्मद मजहर तथा रवि कुमार एवं जय राम ने किया. वही क्रिकेट मैच का ओपनिंग उद्घाटन सदर पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. वहीं फाइनल मैच का उद्घाटन जिला परिषद रीता देवी एवं थाना अध्यक्ष प्रिया कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जबकि खेल के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी का वितरण सूर्यपुरा मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रदीप कुमार कुशवाहा के द्वारा किया गया. मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि बिनोद सिंह, अकू पांडेय के साथ ही अनेकों गणमान्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है