उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंतरिक्ष यान सम्मेलन पांच को

प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आगामी पांच नवंबर को अंतरिक्ष यान सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें इसरो के निदेशक, इंजीनियर समेत बिहार सरकार के मंत्री व पूर्व मंत्री शिरकत करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 8:42 PM

तिलौथू. प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आगामी पांच नवंबर को अंतरिक्ष यान सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें इसरो के निदेशक, इंजीनियर समेत बिहार सरकार के मंत्री व पूर्व मंत्री शिरकत करेंगे. इसको लेकर स्कूल ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले के किसी सरकारी स्कूल में हो रहे इस प्रकार के पहली बार कार्यक्रम को लेकर स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग अपनी तैयारी कर रहा है. स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पूरे स्कूल का रंग-रोगन व सभी रास्तों का कालीकरण कराया गया है. वहीं, पेड़-पौधों की भी रंगाई पुताई की जा रही है. बरामदे में मधुबनी पेंटिंग के चित्र भी उकेरे जा रहे हैं. गमले व फूल पौधों से पूरे स्कूल परिसर को सजा दिया गया है. मखमली घास, नारियल के पेड़ और कई तरह के पौधों से पूरे स्कूल को कार्यक्रम के अनुरूप तैयार किया जा रहा है. वहीं, मंच भी तैयार हो रहा है. कार्यक्रम से पूर्व स्कूल को गोल्डन व सिल्वर लाइट से सजाया जायेगा. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मैकूराम ने बताया कि कार्यक्रम पांच नवंबर को है. लेकिन एक बड़ा कार्यक्रम होने की वजह से तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है. हमें शिक्षा व विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है. इस सम्मेलन के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और विज्ञान के प्रति समर्पित लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान में नयी विचारधाराओं का आदान-प्रदान करने और इस क्षेत्र में उन्नति की दिशा में प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. हमारा हृदय हर्ष से भरा हुआ है कि इस विशेष अवसर पर देश के प्रतिष्ठित महानुभावों की उपस्थिति हमारे बीच सुनिश्चित हो चुकी है. ये अतिथि न केवल विज्ञान के क्षेत्र में हमारे मार्गदर्शक बनेंगे, बल्कि अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति नयी पीढ़ी में जागरूकता और प्रेरणा का संचार भी करेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, निदेशक अंतरिक्ष विज्ञान अनुसंधान संगठन (इसरो) अहमदाबाद के डॉ निलेश एम देसाई, वैज्ञानिक/इंजीनियर (इसरो) अहमदाबाद दीपक कुमार सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री बिहार सरकार डॉ प्रेम कुमार, पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार भगवान सिंह कुशवाहा, बाल संरक्षण सदस्य बिहार सरकार डॉ सुग्रीव दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version