श्रीशंकर क्विज सासाराम की टीम जीती

सासाराम न्यूज. क्विज प्रतियोगिता में रोहतास, कैमूर व भोजपुर के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:47 PM

सासाराम न्यूज. क्विज प्रतियोगिता में रोहतास, कैमूर व भोजपुर के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

बिक्रमगंज.

प्रखंड के नोनहर गांव में शिक्षक दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता का खिताब सासाराम के श्री शंकर क्विज के प्रतिभागियों को मिला. टीम ने कुल 41 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर कब्जा किया. दूसरे स्थान पर अजय क्विज मोहनिया की टीम रही, जिसने कुल 28 अंक हासिल किया. बजरंग क्विज बिक्रमगंज की टीम 23 अंक के साथ तीसरे स्थान की हकदार बनी, जबकि चौथे स्थान पर 11 अंकों के साथ तीन टीम महावीर क्विज बिक्रमगंज, पहचान एजुकेशन बिक्रमगंज एवं विश्व भारती करथ भोजपुर के बीच जबरदस्त प्रतियोगिता हुई. यूनिक क्विज सेंटर नोनहर के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में 11 टीमों ने भाग लिया, जिसमें दो टीमें जिले से बाहर की थीं. इसमें से एक मोहनिया की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया, तो करथ भोजपुर की टीम को संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल हुआ. यूनिक क्विज सेंटर के संस्थापक सदस्य आशीष पाठक, श्याम भारती और सुशील शुक्ला, मंजी सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह कार्यक्रम 2011 से ही आयोजित किया जा रहा है, लेकिन पहली बार जिले से बाहर की टीमों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम से 400 रुपये इंट्री फीस ली गयी थी. बदले में प्रथम विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 25 सौ नकदी पुरस्कार, उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दो हजार नकदी पुरस्कार और तीसरे स्थान पर रही टीम को ट्रॉफी के साथ 15 सौ रुपये नकदी पुरस्कार दिया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों को भाग लेना था, लेकिन एक टीम के प्रतिभागी देरी से पहुंचे. इसके कारण उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी. शिक्षक दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में नोनहर गांव के बच्चों में प्रतियोगिता की भावना का संचार करने वाले शिक्षकों ज्वाला प्रसाद सिन्हा, नंद बिहारी सिंह, प्रेम शंकर पांडेय, राम केश्वर सिंह, श्रीविलाश चौधरी, राजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र सिंह, संतोष लाल, भोला कुमार को सम्मानित किया. मौके पर मौजूद जदयू के युवा नेता मजहर हुसैन, भाजपा नेता रिशु राज व अभिषेक मिश्रा भी उपस्थित रहे.

11 टीमों ने क्विज प्रतियोगिता में लिया भाग

प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 11 टीमें शामिल हुईं. इन टीमों में मां सरस्वती क्विज सेंटर बिक्रमगंज, महावीर क्विज बिक्रमगंज, बजरंग क्विज बिक्रमगंज, श्री शंकर क्विज सासाराम, जय गुरुदेव मैथमेटिक्स बिक्रमगंज, विश्व भारती करथ भोजपुर, पहचान एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी बिक्रमगंज, महाकाल क्विज सूर्यपुरा, टारगेट क्विज घुसियांकला, छात्र जागरूकता संघ बिक्रमगंज, अजय क्विज मोहनिया कैमूर की टीम शामिल रही.

10 राउंड की प्रतियोगिता में सर्वश्रेठ प्रतिभागी बने विकास

शिक्षक दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए अरुण पाठक ने पहला सवाल किया कि रंगीला बादशाह किस संप्रदाय के अनुयायी थे. चार अंक वाले इस पहले सवाल का जवाब श्रीशंकर क्विज सासाराम के प्रतिभागियों से लिया गया. उन्होंने निर्धारित समय तक जब उत्तर नहीं दिया, तो बोनस दो अंक के साथ यही सवाल टारगेट क्लास घुसियाकलां को गया, जब उन्होंने गलत जवाब दिया, तो उनका दो अंक माइनस चला गया. इस आधार पर यूनिक क्विज सेंटर नोनहर के तत्वाधान में आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी होने का खिताब अजय क्विज मोहनिया टीम के प्रतिभागी विकास कुमार को दिया गया. इस प्रकार कुल 10 राउंड तक प्रतियोगिता चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version