शाहाबाद की प्रगति के बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं : अश्विनी
Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बक्सर से दो बार सांसद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को अपने नमन यात्रा के क्रम में दिनारा पहुँच कर जन समूह को संबोधित किया. चंदा मैरेज हाल में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा शाहाबाद की मिट्टी उपजाऊ है और यहां के लोग कर्मठ व संघर्षशील हैं.
Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बक्सर से दो बार सांसद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को अपने नमन यात्रा के क्रम में दिनारा पहुँच कर जन समूह को संबोधित किया. चंदा मैरेज हाल में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा शाहाबाद की मिट्टी उपजाऊ है और यहां के लोग कर्मठ व संघर्षशील हैं.
शाहाबाद की प्रगति के बिना प्रदेश का विकास संभव नही
उन्होंने आगे संबोधित करते हुए कहा कि शाहाबाद की प्रगति के बिना प्रदेश के विकास की कल्पना संभव नही है. मैंने शाहाबाद और अंग प्रदेश के सीधे जुड़ाव के लिए बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण के वास्ते व बक्सर गंगा नदी पर दो लेन के एक और पुल निर्माण की केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग की. इसे मंत्री ने स्वीकार कर उसके लिए कार्रवाई शुरू हो गयी है.
बक्सर है सिद्धाश्रम, और इसकी अगल पहचान है
उन्होंने कहा कि बक्सर मेरे कण-कण में बसा है. यहां के लोगों का मैं ऋणी हूं. बक्सर सिद्धाश्रम है और इसकी अगल पहचान है. मेरा संकल्प है मर्यादा पुरुषोत्तम पराक्रमी श्रीराम की प्रतिमा स्थापित करने के लिए उसके लिए मै दिन रात प्रयासरत हूं. उन्होंने कहा कि कदवन जलाशय के लिए मैंने बहुत प्रयास किया, लेकिन मैं हार मानने वाला नहीं हूं. आगे भी प्रयास करता रहूंगा.
आरा-मोहनिया रेललाइन निर्माण के लिए रेल मंत्री से मिलेंगे
दिनारा में नमन यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को आरा-मोहनिया रेलवे लाइन के लिए इस केंद्रीय बजट में कोई चर्चा नही रहने पर पुनः इस रेल परियोजना पर विचार के लिए मांगपत्र सौपा. इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं इस कार्य को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व वित्त मंत्री से मिल कर प्रयास करूंगा. इसके पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत खनिता चौक पर मुखिया मुरलीधर दूबे और सरना मे प्रो बलिराम मिश्रा के नेतृत्व में किया गया.